ad

Friday, March 3, 2023

राज्य सरकार की महत्ती योजना में लगे कृषक मित्रो की सुध ले सरकार

राजेश खोईवाल 
बून्दी (मातृभूमि न्यूज) अखिल राज राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने राज्य सरकार को अपना चुनावी वादा याद दिलाते हुवे कृषक मित्रो के मानदेय में व्रद्धि कर इन्हें भी संविदा सेवा रुल्स 2022 में शामिल करने की मांग की है इस बाबत आज कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व वित्त राज्य मंत्री एव पी सी सी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा से मुलाकात कर प्रतेयक ग्राम पंचायत के एक आबाद गांव में कार्यरत कृषक मित्रो की पीड़ा को रखा और मुख्यमंत्री के नाम महासंघ एकीकृत अध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व कार्यकाल में प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक आबाद गांव में कृषक मित्र लगाए थे जिनका मासिक मानदेय 500 रुपये प्रतिमाह था जो बढ़कर 1000 हो गया मानदेय का आधा पैसा केंद्र सरकार वहन करती है वर्षो से यह कृषक मित्र 1000 रुपये के अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे है जो कि व्रदावस्था पेंशन से भी कम है बढ़ती महंगाई के युग मे यह मानदेय ऊंट के मुंह मे जीरा है अतः राज्य सरकार वर्तमान बजट में इनके मानदेय व्रद्धि कर इन्हें संविदा सेवा रुल्स में शामिल कर राहत प्रदान करे महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने आश्वस्त किया कि वह इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री एव कृषी मंत्री लालचंद कटारिया से बात कर इनकी बात रखेंगे ज्ञापन के दौरान कृषक मित्र संघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर महासंघ के महामंत्री अरुण शर्मा नगीना सोनी अंकित दाधीच मधु मीणा केलाश मीणा मुस्तकीम जितेंद चंदेल मौजूद रहे यह जानकारी महासंघ एकीकृत के जिला प्रवक्ता अमित गौतम ने दी

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...