ad

Friday, March 3, 2023

के,पाटन की 6 पंचायतों को रायथल तहसील में मिलाने के विरोध में होगा भारी आंदोलन, महेश दाधीच

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) भारत जोड़ो यात्री महेश दाधीच ने बताया कि
तहसील केशोरायपाटन की 6 पंचायतों को रायथल तहसील में मिलाने की सूचना पर 6 पंचायत के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करें अन्यथा पंचायतों के किसान व ग्रामीण अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बड़ा आंदोलन करने की बना रहे हैं रणनीति जिसका खामियाजा आगामी चुनाव में भी सरकार को भुगतना पड़ सकता है, दाधीच ने कहा की झाली जी का बराना के किसानों व आमजन द्वारा इस फैसले का विरोध किया गया है केशोरायपाटन तहसील के राजस्व के यह सबसे बड़े गांव हैं जिनको रायथल में मिलाने पर उल्टा जाना पड़ेगा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों किसानों सब को परेशान होना पड़ेगा आम लोगों का कहना है झाली जी का बराना जय स्थल अरनेठा गेणडोली कर वाला की झोपड़ियां जब 10 से 15 किलोमीटर में उप तहसील का फ्रेंड है और 10 से 15 किलोमीटर में केशोरायपाटन है तो फिर हम लोगों के साथ रायथल में मिलाकर के अलग क्यों किया जा रहा है आमजन का कहना है आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है विरोध करने में पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश दाधीच भाजपा नेता राजकुमार बागला राकेश अजमेरा त्रिलोक गौतम मुकेश सैनी जिला कलेक्टर से मिलकर के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा अगर इन राजस्व गांव को यथावत नहीं रखा गया आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...