ad

Saturday, March 4, 2023

दलित युवक की बेरहमी से हत्या, नंगा कर ईंट-पत्थर से कुचला, घसीट कर आंख फोड़ दी,एसपी ऋचा तोमर ने मृतक के परिजनो से की बात, कहा- जल्द खोलेगें वारदात

राजेश खोईवाल
झालावाड़ (राजस्थान टीवी न्यूज़)
एसपी ऋचा तोमर ने मृतक के परिजनो से की बात, कहा- जल्द खोलेगें वारदात
महिलाओं से समझाईश करते पुलिस अधिकारी राजस्थान के झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र का गांव हनोतिया रायमल के खंडर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गत रात्रि में एक 25 साल के दलित युवक की बेरहमी से हत्या होने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर घसीट-घसीट कर आंख फोड़कर नंगा कर बेरहमी हत्या की जिसका शव खंडर स्कुल में मिला।
हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक पिड़ावा सुनिल कुमार, सीआई पिड़ावा सत्यनारायण, थाना प्रभारी सुनेल रमेश चंद मीणा थाना प्रभारी रायपुर मय पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुचा।


मौका मुआयना करते एसपी तोमर
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर भी मौके पर पहुँची घटनास्थल का जायज़ा लिया और कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सुनेल की मोर्चरी सुनेल में रखवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान दुर्गेश के रूप में हुई जो हनोतिया हिंदू सिंह का रहने वाला था।


मृतक के पिता रामप्रसाद मेघवाल ने बताया कि उसका पुत्र पुर सिंह पिता दूल्हे सिंह के यहां मजदूरी का कार्य करता था वह रात्रि 10 बजे तक खेत पर मशीन से चना निकला रहा था, उसके बाद गोकुल सिंह के पुत्र की निकासी में शामिल था। उसके बाद से वह घर पर नहीं आया। सुबह लोगों ने सूचना दी तो मोके पर जाकर देखा उसका शव पास के खंडर स्कुल में पड़ा हुआ था।

पुलिस का कहना है कि ईंट और पत्थरों से मारकर युवक की हत्या की हत्या गई है। मृतक के परिजनों की तरहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


परिजनों ने शव लेनें से किया इंकार
मृतक की माता लीला बाई बहिन रेखा बाई ने मोर्चरी से शव को घर पर ले जाने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक अपराधी को पकड़ कर पर कठोर कार्यवाई नहीं की जाती तब तक शव नहीं उठायेगें। फिलहाल परिजन मांग पर अड़े है।


एसपी ऋचा तोमर मृतक के परिजनो से बात करते हुए।
पुलिस एवं प्रशासन के आश्वासन के बाद हटा जाम
लालचंद मेघवाल जिलाध्यक्ष मेघ सेना और राजकुमार जिला प्रमुख भीम आर्मी एवं परिजनों द्वारा सुनेल पिड़ावा मार्ग बाईपास पर दोपहर 1.55 बजे से 2.50 बजे तक जाम लगाया। इस दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी अभिषेक चरण एवं पुलिस उपाध्यक्ष सुनील कुमार, थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा, रायपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि समझाइश के बाद 72 घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटवा लिया है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...