राजेश खोईवाल बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिविर प्रभारी बनवारी चौहान ने बताया कि कोटा बोराबास के स्वर्गीय देवा गुर्जर समाज सेवी के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाकर युवाओं की पहली पसंद बन गए थे समाजसेवी देवा गुर्जर ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया अमीर गरीब सबको एक समान एक नजर से देखते थे आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हमने रक्तदान शिविर लगाया है आगे भी उनकी हर पुण्यतिथि पर हम रक्तदान शिविर लगाकर हमारे आदर्श स्वर्गीय देवा गुर्जर को श्रद्धांजलि देते रहेंगे,आज हमारी युवाओं की टीम द्वारा स्वर्गीय समाज सेवी देवा गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि पर रामेश्वर महादेव परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जिसमें मुख्य अतिथि मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल रहे
शिविर में
सर्वप्रथम समाज रत्न स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व स्वर्गीय समाज सेवी देवा गुर्जर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
उसके बाद शुरू हुए रक्तदान शिविर में युवाओं ने जोश खरोश से बढ़ चढ़कर रक्तदान किया
मुख्य अतिथि रहे राजेश खोईवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारे आदर्श स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा समाज के लिए दिया गया योगदान व संघर्ष को हम कभी भुला नहीं सकते है
स्वर्गीय बैसला ने हमें एकजुटता का पाठ सिखाया है उन्हे आदर्श मानते हुए युवाओं को समाज के लिए सेवा कार्य करना चाहिए,
वहीं कोटा के समाजसेवी स्वर्गीय देवा गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान कर दी गई श्रद्धांजलि से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है
रक्त ना तो मशीनों में बनता है और ना ही बाजारों में मिलता है
रक्त तो युवाओं की शिराओं में बहने वाला वह अमृत है जो स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम युवाओं की शिराओं से निकलकर जरूरतमंद गरीब मरीज गंभीर बीमार मरीज दुर्घटना में घायल व थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए संजीवनी बनकर जीवन दान देता है
नव युवाओं को रक्तदान के क्षेत्र में सेवा कार्य करते हुए स्वयं 3 से 4 माह में रक्तदान करना चाहिए एवं अपने नव युवा साथियों से भी रक्तदान करवाना चाहिए
जिससे कि बूंदी ब्लड बैंक में आ रही रक्त की कमी को दूर किया जा सके
प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक कर उपहार स्वरूप हेलमेट देकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
रक्तदान करने में लखन गुर्जर,बनवारी चौहान(कॉमेडी मास्टर) महावीर डोई,(कॉमेडी मास्टर)मनराज भाटिया अंकित पाराशर,हरिराम कोली,आलोक गुर्जर,मनराज चौहान,शिवराज बरियावाल,नंदकिशोर सराधना, इंद्रजीत जुवाणा,नरेंद्र सैन,बुद्धि प्रकाश,बनवारी हूण,रमेश हूण,हंसराज चौहान, नरेंद्र सैन,सुखपाल दडगस,गिरिराज कोली,राजू मूंडली, प्रदीप मीणा, आशु बारवाल, फौजी बारवाल,दिनेश सैन हंसराज गुर्जर सहित 121 रक्तविरो ने रक्तदान किया
इस दौरान सोनू डगोरिया समाजसेवी रवि कुमार एडवोकेट मुकेश वर्मा एडवोकेट राकेश वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment