ad

Tuesday, April 4, 2023

रूद्र सेना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा सम्राट की 343 वीं पुण्यतिथि मनाई

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) रुद्र सेना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा सम्राट की 343 वीं पुण्यतिथि मनाई गई रात्रि को जलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम गिन्दौर झालरापाटन झालावाड (राज.) मैं रूद्र सेना द्वारा मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की 343 वी पुण्यतिथि मनाई गई| जिसमें मुख्य अतिथि रूद्र सेना राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री गोसेवक लक्ष्मण सिंह हिंदू रहे और विशिष्ट अतिथि राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद सोनी रहे| मुख्य अतिथि गोसेवक लक्ष्मण सिंह हिंदू ने शिवाजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीपक प्रज्वलित कर बताया कि शिवाजी महाराज का पूरा नाम छत्रपति शिवाजी राजे भोसले था और उनके जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेर का पहाड़ी किला पुणे महाराष्ट्र में हुआ और उनकी माता का नाम जीजाबाई था उनके पिताजी का नाम शहाजी भोसले था तथा उनके बड़े भाई का नाम संभाजी भोसले था छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना वह अपनी सूझबूझ अपने पराक्रम से मुगलों को परास्त कर मराठा साम्राज्य की स्थापना की 1674 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने रायगढ़ की गद्दी संभाली थी शिवाजी महाराज को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से भी जाना जाता था उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत युद्ध की है हर युद्ध में उनकी जीत हुई और उनको छत्रपति की उपाधि से अलंकृत किया गया छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु 3 अप्रैल 1680 को रायगढ़ के किले में हुई थी! वहां मौजूद जिला मीडिया प्रभारी कमलेश सोनी ने छत्रपति शिवाजी अमर रहे जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया| वहां मौजूद कार्यकर्ता नैतिक सोनी अभय प्रताप सिंह सैनी मनोज शाक्यवाल , कन्हैया गुर्जर, रुद्र सेना नारी शक्ति से स्नेहा सुमन ,तरुण सुमन, खुशी मेहरा, अंकिता वर्मा आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...