ad

Wednesday, April 5, 2023

फरार स्थायी वारन्टी को बुंदी बस स्टैंड से किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा स्थायी वारन्टीयो की धरपकड हेतु दिशा-निर्देश जारी किये
गये थे जिस पर अति पुलिस अधीक्षक बून्दी किशोरी लाल व सज्जन सिंह उप पुलिस
अधीक्षक वृत हिण्डोली के नेतृत्व मे सत्यनारायण गुर्जर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बसोली जिला बून्दी
द्वारा थाना बसोली के नेतृत्व में थाना के स्थायी वारन्टीयों की धरपकड हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन
किया गया। थाना स्तर की टीम ने कार्यवाही करते हुए फरार स्थायी वारन्टी ग्यारसीलाल पुत्र रंगलाल
जाति मोग्या निवासी होलासपुरा थाना दबलाना जिला बुन्दी को डिटेन कर गिरफ्तार किया है
स्थायी वारन्टी ग्यारसीलाल पुत्र रंगलाल जाति मोग्या निवासी होलासपुरा थाना दबलाना
जिला बुन्दी का न्यायालय पोक्सो कोर्ट नं. 2 जिला बून्दी से धारा 363,366. व 16/17
पोक्सो एक्ट का स्थायी वारन्ट जारी किया गया था पुलिस
टीम द्वारा की गयी कार्यवाही का गठित टीम द्वारा स्थायी वारन्टी की तलाश की गयी तो गाँव
होलासपुरा में कई दिनो से नही होना पाया गया। जिसके बारे में गहन तलाश की गयी व मुखबीर से सूचना ली लेकर
स्थायी वारन्टी गांव से काफी समय से फरार होकर मांगरोल जिला बारां मे रहकर दिहाङी से काम कर रहा था
जिसकी आज सूचना मिली की ग्यारसीलाल बुन्दी मे बस स्टेण्ड के पास घुम रहा है सुचना मिलने पर टीम द्वारा
बुन्दी बस स्टेण्ड से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम के सदस्य सत्यनारायण उ.नि. थानाधिकारी, राजेश कुमार हैड कानि, प्रभुदयाल कानि, आसुचना अधिकारी रहे

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...