ad

Wednesday, April 5, 2023

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की त्रयोदश सत्र की षोडश कार्य समिति व कार्यकारी मंडल की बैठक के साथ साथ तीन दिवसीय युवा कुम्भ धर्म नगरी गिरिराज जी, गोवर्धन जी की धर्म नगरी में स्थित गिरवर निकुज मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या एवं सचिव आशीष जाखोटिया के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन के साथ बडी धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ


राजेश खोईवाल बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 5 अप्रेल | अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की त्रयोदश सत्र की षोडश कार्य समिति व कार्यकारी मंडल की बैठक के साथ साथ तीन दिवसीय युवा कुम्भ धर्म नगरी गिरिराज जी, गोवर्धन जी की धर्म नगरी में स्थित गिरवर निकुज मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या एवं सचिव आशीष जाखोटिया के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन के साथ बडी धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ ।

प्रदेशमंत्री नवरत्न बील्या ने बताया कि धर्म नगरी मे हुआ कर्म योग "राष्ट्रीय युवा कुंभ " मे शाही अभिषेक, भव्य शोभायात्रा, धोती मनोरथ, महाप्रसादी छप्पन भोग, फूलों की होली, मधुर भजन संध्या, गिरिराज की दण्डवत परिक्रमा, बिजनस कान्क्लेव, शार्क कुम्भ सटार्टअप में 5 करोड रूपये से अधिक का फण्ड इन्वेस्टमेन्ट एवं गोवर्धन गिरिराज जी में लगभग 2750 से अधिक युवा साथियों व समाज बन्धुओं की उपसिथति में कर्म को धर्म के साथ जोड़ते हुए ऐतिहासिक सफलता के साथ आयोजन हुआ। यहां युवाओं को सफलता के साथ गगन छूने के गुर बताए गए ।

बील्या ने बताया कि गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के गिरिवर निकुंज मे आयोजित कार्यक्रम के प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा के साथ गिरिराज जी के परिक्रमा करते हुए धोती मनोरथ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वही दूसरे दिन भी माहेश्वरी समाज के देशभर की नामी गिरामी हस्तियों ने बिजनेस कानक्लेव के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने के गुण दिए इसमे एएस ग्रुप हैदराबाद के एमडी आनंद सोनी, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, उपाध्यक्ष रूपेश सोनी ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं शुरू की जा रही है। युवाओं को योजना को फडिंग सी जोडने, स्टार्टअप शुरू करवाने, के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है। बिजनेस कान्क्लेव में फिल्म निर्माता मनीष मूंदडा, रिलायंस रिटेल के सीईओ दामोदर माल ,लक्समे की एमडी प्रीति राठी गुप्ता, सीएफए यूट्यूब अनन्त लढ़ा, हेल्थ कोच एंड वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर संदीप माल ने युवाओं को अपने अनुभव से सफलता के रास्ते सुझाए । कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतवर्षीय महासभा के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी, युवा संगठन से युवा कुंभ राष्ट्रीय प्रभारी शरद सोनी, सह प्रभारी सुरेन्द्र रांदड, सीपी नामघराणी, संगठन मंत्री भरत तोतला, राजेश मंत्री, कोषाध्यक्ष राहुल बाहेती आदि मौजूद रहे ।

बील्या ने बताया कि शार्क कुंभ में आदित्य बागडी, अनीष माहेश्वरी, पुरु मोदानी, गिरी मालपानी, रविन्द्र मनियार, संजय पुगलिया आदि ने सफलता का सर्वोच्च शिखर छूने के मंत्र दिए । साथ ही आगामी माह में 23 जुलाई को नये सत्र के लिए चुनाव कार्यक्रम की तारीख भी तय की गई है। बून्दी से लगभग 100 से अधिक समाज बनधुओं ने इस महाकुंभ में शिरकत की इसमें प्रमुख रूप से युवा व्यवसायी भानू न्याती ,मनन नुवाल, प्रदीप सोमानी, नवनीत बिडला, पवन जाजू, आशुतोष तोतला, विनोद मंत्री, सीए अनुप कुमार काबरा, सुमित नुवाल, आशीष जाजू, नवीन बील्या, आशीष तोतला, नवीन बागला, राहुल लखोटिया, राष्ट्रीय कार्यकारी मण्डल सदस्य पवन लढ्ढा एवम् सीए निखिल जैथलिया, डॉ. श्रद्धा बील्या,साधना न्याती,सुनीता सोमानी, पूनम बिडला, सोनल नुवाल, रजनी तोतला, अनीता मंत्री, प्रियंका जाजू, आकांक्षा बील्या, बबीता काबरा आदि समाज बन्धुओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...