ad

Thursday, April 6, 2023

जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य में कृषि बजट वर्ष 2023-24 आमुखीकरण कार्यशाला हुई आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कार्याशाला जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य में कृषि बजट वर्ष
2023-24 हेतु आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई
 मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के चहुमुखी विकास के लिए वर्ष 2023-24 में कृषि
बजट पेश किया गया जिसमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जल
संसाधन, ऊर्जा, सहकारिता पशुपालन एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागों की गतिविधियों को
शामिल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जन-जन तक कृषि बजट 2023-24 का व्यापक प्रचार
प्रसार करने एवं योजनाओं की जानकारी देने व निर्धारित लक्ष्यों को समयावधि में पूर्ण करने के
निर्देशों की अनुपालना में आज दिनांक 06.04.2023 को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में चन्द्रावती
कंवर जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य में एवं मुकेश चौधरी अतिरिक्त जिला कलक्टर
 की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्याशाला प्रभारी अधिकारी एच.एस. मीणा संयुक्त निदेशक कृषि (रसायन) मुख्यालय कृषि
आयुक्तालय जयपुर द्वारा कृषि विभाग व उद्यान विभाग की बजट घोषणाओं एवं विभागीय योजनाओं
के बारे में विस्तार से बताया गया एवं बताया कि मुख्यमंत्री कृषक कल्याण कोष की राशि को
बढ़ाकर 5000 करोड़ से बढ़ाकर 7500 करोड कर दिया गया है। बजट घोषणाओं में कृषि क्षेत्र की
योजनाओं को अधिक प्रभावी रूप से कियान्वित करने के लिए संचालित 12 मिशनों की जानाकरी दी
गई. राजस्थान जैविक खेती मिशन के बारे में बताया तथा जैविक खेती के महत्व को समझाया गया
तथा मिलेटस को बढ़ावा देने के लिए बताया गया है। राजस्थान संरक्षित खेती मिशन व राजस्थान
कृषि संबल मिशन के बारे में जानकारी दी गई  पी.एल. मीणा उप निदेशक कृषि एवं पदेन
परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कृषि बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में
की गई घोषणाओं व विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। राधेश्याम मीणा
उप निदेशक उद्यान बून्दी द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं यथा सौर ऊर्जा सूक्ष्म सिचाई,
पॉलीहाउस पैक हाउस, प्याज भंडारण व अन्य योजनाओं एवं उद्यान विभाग से सम्बन्धित मुख्यमंत्री
बजट घोषणा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई श्री शिवराज खटीक सहायक निदेशक कृषि
(वि०) बून्दी द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं फार्मपौण्ड, तारबन्दी पइपलाइन, कृषि यंत्र एवं फसल
बीमा समेत आदि योजनाओं के अनुदान के बारे में जानकारी दी गई तथा सहकारिता विभाग,
पशुपालन विभाग, कृषि विपणन विभाग, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय जानकारी पॉवर
पॉइनट प्रजेन्टेशन द्वारा विस्तार से बताया गया। कार्याशाला में जिला परिषद सदस्य सीताराम
सैनी, भवरलाल मीणा (काबुल), अनिता कुमारी मीणा, कृष्णचन्द वर्मा (पापडी) व कंचन बाई (डाबी) व
अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यशाला में भाग लिया एवं मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जारी कृषि बजट की
सराहना की एवं बताया कि कृषि बजट के सहयोग से कृषको की आय में निसन्देह बढोतरी होगी।
कार्याशाला में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया एवं कार्याशाला के
सचालन का कार्य श्री रमेश गेहलोत सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी ने किया।
अन्त में राधेश्याम मीणा उप निदेशक उद्यान बून्दी द्वारा कार्याशाला में पधारे हुए जनप्रतिनिधियों
का आभार व्यक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...