ad

Monday, April 10, 2023

ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने राज्य स्तर पर जीते तीन कांस्य पदक

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 
राजस्थान नर्सिंग कौंसिल ने 7 से 9 अप्रैल तीन दिवसीय मैराथन एवं राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ 75 वे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 7 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित की।
इस अवसर पर बूंदी जिले के सामान्य चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा ने मैराथन एवं राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता एथलेटिक्स ऊंची कूद, लम्बी कूद व जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में भाग लेकर तीन कांस्य पदक जीते, इस अवसर पर राजस्थान के कोने-कोने से हजारों की संख्या में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर, नर्सिंग ऑफिसर, संविदा, निविदा, प्राइवेट सेक्टर के फैकल्टी, एएनएम, जीएनएम, बीएससी, एमएससी आदि वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें
ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने एथेलेटिक्स में भाग लेकर राज्य स्तर पर बूंदी जिला के नर्सिंग ऑफिसरो व सामान्य चिकित्सालय बूंदी परिवार का राज्य स्तर पर नाम रोशन किया है।
9 अप्रैल 2023 को सवाई मानसिंह स्टेडियम के ऑटोडोरियम में समापन समारोह में राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार डां. शशिकांत जी शर्मा व अन्य अतिथियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की पूजा अर्चना करके खिलाड़ियों को सम्मानित किया और बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार से नर्सिंग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय मैच करवाये जायेंगे

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...