ad

Monday, April 10, 2023

भारतीय जनता महिला मोर्चा ने जिला अध्यक्ष नूपुर मालव के नेतृत्व में बालोतरा की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

 भारतीय जनता महिला मोर्चा ने जिला अध्यक्ष नूपुर मालव के नेतृत्व में बालोतरा की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में लिखा है कि राजस्थान के बालोतरा में पड़ोसी शकूर खान ने हिंदू विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया और फिर उस पर थिनर छिड़ककर आग लगा दी जिससे उस पीड़िता की मृत्यु हो गई । जब पीड़िता हॉस्पिटल के अंदर जिंदगी की जंग लड़ रही थी तब बाहर राजस्थान के मुखिया गहलोत की पुलिस पीड़ित रिश्तेदारों के साथ हाथापाई करते हैं उन्हें गालियां दे रहे थे । राजस्थान में निकृष्ट निकम्मी नकारा कांग्रेस सरकार के राज में महिलाओं की स्थिति देने हो चुकी है । मालव ने बताया कि महिला अत्याचार चरम पर है । कानून व्यवस्था पूरी तरह से धवस्त चुकी है । इस पर भी मुख्यमंत्री अपनी तुष्टीकरण की राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध और इस गंभीर विषय पर राज्य सरकार की चुप्पी पर भाजपा महिला मोर्चा सभी महिलाएं एकजुट होकर इस सरकार का विरोध करती है और साथ ही मांग करती है कि इस अपराधी और जिन अधिकारियों ने पीड़िता के परिवार के साथ अभद्र किया उन सभी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए । अन्यथा महिला मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी । ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा , जिला उपाध्यक्ष महिमा शर्मा , सूरज बाई बिरला , जिला महामंत्री रंजना जोशी , मोना शर्मा , एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष भारत वर्मा , कीर्ति सुमन , सुप्रिया धाभाई , कल्पना सेन , बिना नायक , सपना कुमारी , जिला प्रवक्ता निर्मल मालव , मुकेश जोशी , युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम , युवा मोर्चा प्रवक्ता किट्टू सैनी , रोशन घेघट , उमेश आर्य , कार्तिक वर्मा आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...