बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बहादुर सिंह सर्किल के आगे वन विभाग की दीवार पर माधोपुर से आए चित्रकार गजानंद सिंह जयपाल कुमावत नारायण सिंह ने सवाई माधोपुर से बूंदी आकर वाइल्ड लाइफ चित्रकारी बनाई
चित्रकार नारायण सिंह ने बताया कि हम 30 वर्षों से वाइल्ड लाइफ पेंटिंग बनाते आ रहे हम इससे पूर्व हमने कोटा रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन भरतपुर रेलवे स्टेशन पर भी वाइल्ड लाइफ चित्रकारी बनाई थी
बूंदी में बफर जोन विषधारी नेशनल पार्क में भी वाइल्डलाइफ चित्रकारी बनाने का टेंडर हमें मिला है
जो कि शहर वासियों को बहुत ही सुंदर लगेगा यह वाइल्डलाइफ चित्रकारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है
इससे बूंदी में रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध होंगे
No comments:
Post a Comment