ad

Thursday, April 20, 2023

बहादुर सिंह सर्किल के पास वन विभाग के बाहर बनाया शेर, शहरवासी शेर के साथ ले रहे हैं सेल्फी

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बहादुर सिंह सर्किल के आगे वन विभाग की दीवार पर माधोपुर से आए चित्रकार गजानंद सिंह जयपाल कुमावत नारायण सिंह ने सवाई माधोपुर से बूंदी आकर वाइल्ड लाइफ चित्रकारी बनाई
चित्रकार नारायण सिंह ने बताया कि हम 30 वर्षों से वाइल्ड लाइफ पेंटिंग बनाते आ रहे हम इससे पूर्व हमने कोटा रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन भरतपुर रेलवे स्टेशन पर भी वाइल्ड लाइफ चित्रकारी बनाई थी
बूंदी में बफर जोन विषधारी नेशनल पार्क में भी वाइल्डलाइफ चित्रकारी बनाने का टेंडर हमें मिला है
जो कि शहर वासियों को बहुत ही सुंदर लगेगा यह वाइल्डलाइफ चित्रकारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है
इससे बूंदी में रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध होंगे
वन विभाग के बाहर बनाई गई वाइल्ड लाइफ चित्रकारी को शहरवासी देखकर बहुत ही खुश हो रहे हैं एवं अभी शेर के साथ तो कभी हिरण के साथ कभी भालू के चित्र के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...