ad

Thursday, April 20, 2023

21 अप्रैल को सायं 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वाधान में कल दिनांक 21 अप्रैल 2023 शुक्रवार को सायंकाल 7:00 बजे परशुराम वाटिका जैत सागर रोड बूंदी पर परशुराम जयंती महोत्सव 2023 के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अरूणा चतुर्वेदी कीर्ति सुखवाल एवं सुनैना दाधीच ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा इन प्रतियोगिताओं में विचित्र वेशभूषा इस प्रतियोगिता में 10 वर्ष तक के बालक बालिका भाग ले सकेंगे एकल नृत्य इस प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक बालिका एवं 19 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतीभाग भाग ले सकेंगे युगल नृत्य युगल मैं 8 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालक बालिका ए भाग ले सकेंगे सामूहिक नृत्य इस प्रतियोगिता में चार के समूह में बालक बालिकाएं एवं महिलाएं भाग ले सकेगी जिलाध्यक्ष किरण शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री रेखा जोशी महामंत्री प्रेमलता दाधीचअनीता शर्मा कुसुम शर्मा संध्या शर्मा निर्मला शर्मा सुलक्ष्णा शर्मा साधना श्रृंगी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में विप्र बंधुओं को भाग लेने का आह्वान किया प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया की दिनांक 22 अप्रैल 2023 शनिवार को बूंदी में शोभा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय संतों का आगमन होगा तथा वह अपने प्रवचनों से विप्र बंधुओं को संबोधित करेंगे दिनांक 22 अप्रैल 2023 शनिवार को मंशापूर्ण गणेश मंदिर बालचंद पाड़ा बूंदी में दोपहर 2:00 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा इस कार्यक्रम के अंतर्गतराजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से सम्मान से नवाजा जाएगा

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...