ad

Thursday, April 20, 2023

आगामी जन आक्रोश महाघेराव व सड़क जाम को लेकर भाजपा मंडल की बैठक आयोजित

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 27 अप्रेल को जन आक्रोश महाघेराव व 23 अप्रेल को बरुंधन से राणा जी का गुढढा तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में सड़क जाम को लेकर गुरुवार को श्री राधे फार्म हाउस स्थित भाजपा मण्डल कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी डाबी मण्डल की बैठक विधायक अशोक डोगरा के सानिध्य में आयोजित हुई । डोगरा ने गोपालपुरा सरपंच नेवा लाल गुर्जर को महाघेराव के मण्डल संयोजक की जिम्मेदारी सोपी । अपने संबोधन में डोगरा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बरड क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा बुंन्दी पहुंचकर महाघेराव को सफल बनाएं । इस दौरान तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरीया,भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम बेरागी, ने भी संबोधित करते हुए महाघेराव को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट जाने का आग्रह किया । डाबी मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, गोपालपुरा सरपंच नेवा लाल गुर्जर, भाजयुमो जिला मंत्री विक्रम सिंह हाड़ा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष प्रभु लाल भील,पंचायत समिति सदस्य देव लाल बंजारा,गणेशपुरा सरपंच शंकर बंजारा, भाजपा नेता राजेश पोखरणा, नरेश सुवालका,दुर्गा लाल मीणा,मण्डल महामंत्री पप्पू भाट, संजय मेवाड़ा, सुरेश सुवालका,किसान मोर्चा महामंत्री श्याम लाल मेहता, भाजयुमो मण्डल महामंत्री फोज सिंह सुंधिया, उपाध्यक्ष देवी लाल भील,डोरा उपसरपंच मुकेश बंजारा,आई टी सेल प्रभारी महेंद्र प्रजापत,गेमा बंजारा, पूर्व उपसरपंच गजराज सिंह हाडा , किसान मोर्चा उपाध्यक्ष गिर्राज बेसला, शक्ति केन्द्र प्रभारी नानू ओढ़, राम सिंह गहलोत,चंन्द्रवीर सिंह सोलंकी,बुथ अध्यक्ष मुकेश जंगम, रूप सिंह हाड़ा,शंम्भु बंजारा, राहुल भाट,एस टी मोर्चा उपाध्यक्ष मूल चंद भील,किशन भील भगवान सोलंकी, रामप्रकाश भील, बालकिशन सेन, धर्मराज सोलंकी,देव लाल भील कालु भील आदि भाजपा मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित रहे । यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने दी ।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...