ad
Friday, April 21, 2023
राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वाधान में कल दिनांक 22 अप्रैल 2023 शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह एवंश्री भगवान परशुराम की निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वाधान में कल दिनांक 22 अप्रैल 2023 शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह एवंश्री भगवान परशुराम की शोभा यात्रा निकलेगी जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच एवं जिला मंत्री राजेंद्र भारद्वाज एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश सुखवाल ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुएबताया कि मंशापूर्ण गणेश मंदिर बालचंद पाड़ा बूंदी मैं दोपहर 2:00 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं को सम्मान से नवाजा जाएगा उसके बाद सायंकाल 4:00 बजे मंशापूर्ण गणेश मंदिर सेपरशुराम शोभायात्रा का शुभारंभ होगा यह शोभायात्रा मंशापूर्ण गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गोसूरज जी का बढ़ नाहर का चौहट्टा सदर बाजार चौमुखा बाजार होते हुए कागदी देवरा से श्री परशुराम वाटिका जे तसागर रोड जाएगी कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा एवं लोकेश दाधीच ने बताया कि शोभायात्रा मैं वृंदावन धाम से पधारे श्री किंकर जी महाराज संतो के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे एवं विप्र बंधुओं को अपने प्रवचनों से संबोधित करेंगेशोभायात्रा में परशुराम रथ बैंड सजे धजे ऊंट ऊंट गाड़ियां ढोल नंगा रे घोड़े सजी-धजी बगिया रूद्र पाठ करते हुए पंडित ध्वज पताका ऐ 500 महिलाओं की मंगल गान करती हुईकलश यात्रादुपहिया और चार पहिया वाहनों से सुसज्जित वाहन रैली शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा अखाड़ा प्रभारी संदीप श्रृंगी एवं स्वप्नेश शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा मैं अखाड़ों का प्रदर्शन भी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा शोभा यात्रा परशुराम वाटिका पहुंचने के बाद भगवान परशुराम की 101 दीप को से महा आरती का आयोजन होगा सुनील बॉबी एवं राजेंद्र शर्मा ने बताया कि महा आरती के बाद महा प्रसादी का वितरण होगा अतिरिक्त महामंत्री धनंजय शर्मा एवं प्रवक्ता नूतनतिवारी ने बताया कि शोभायात्रा में महिलाओं का ड्रेस कोड लाल रंग रहेगा एवं पुरुषों का ड्रेस कोड श्वेत रंग रहेगाआयोजन समिति के सदस्य ब्राह्मण नेता संजय शर्मा अवधेश शर्मा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्माअशोक दाधीच संजय पांडे विकास सनाढ्य मंथन पंचोली सुनित शर्मा राजेंद्र शर्मा अवधेश शर्मा परशुराम वाटिका प्रभारी सुनील बॉबी केशव त्रिवेदी चंद्र प्रकाश जोशी महिला जिलाध्यक्ष किरण शर्मा अरुणा चतुर्वेदी कीर्ति सुखवाल कुसुम शर्मा अनीता शर्मा प्रेमलता दाधीच ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस ऐतिहासिक भगवान परशुराम की शोभायात्रा में विप्र बंधुओं को पहुंचने का आह्वान किया यह जानकारी प्रेस को प्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment