ad

Friday, April 21, 2023

क्षत्रिय खटीक समाज की संभागीय कार्यकारिणी का किया विस्तार

राजेश खोईवाल
कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) न्यूज
  क्षत्रिय खटीक समाज हाडोती की संभागीय बैठक संत परमानंद भारती छात्रावास विनोबा भावे नगर कोटा में बैठक का आयोजन किया गया
 सर्वप्रथम गुरुदेव श्री श्री 1008 स्वामी परमानंद भारती महाराज के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित की गई संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन भलवारा झालावाड़ की अध्यक्षता में नवसृजित संभागीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई 
कार्यकारिणी के सदस्य व आगंतुक समाज के वरिष्ठ भामाशाहो का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर बालिका छात्रावास के भूमि पूजन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन की घोषणा गई मई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम मैं संभागीय अध्यक्ष द्वारा कोटा बूंदी बारा झालावाड़ व आसपास के जिलों से अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधु माता और बहनों को आमंत्रित किया गया कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्य महामंत्री
दिनेश सांमरिया व गिरिराज परिडवाल कोषाध्यक्ष बाबूलाल भलवाला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ी व एम, एल ,बहवाल 
संयोजक संजय बसवाल संगठनमंत्री कृष्ण मुरारी सांमरिया मीडिया प्रभारी नरेंद्र खींची
मीडिया प्रवक्ता तरुण खरेड़िया तालेड़ा कानूनी सलाहकार
 प्रेमचंद नावर 
सांस्कृतिक सचिव 
 बाबूलाल बसवाल
सलाहकार समिति 
 गोपीलाल कराड
सचिव नरसिंह मंडावत 
 आदि का मनोनय किया गया
प्रस्तावित युवक युवती परिचय सम्मेलन का संभावित स्थान
  UIT आडोटोरियम कोटा उपस्थित पूर्व वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य एवं पूर्व संभागीय युवा विकास समिति कोटा के संस्थापक अध्यक्ष रामावतार बागड़ी
पूर्व संभागीय अध्यक्ष दीपक खींची,
दिनेश भलवाला
वर्तमान संभागीय अध्यक्ष भूपेंद्र सांमरिया
 किशनलाल बागड़ी मुकेश छंदक
महेश, प्रकाश, देवकीनंदन, महेंद्र भलवारा,गिरिराज झालावाड़ गोविंद मंडावत, त्रिलोक चंदेल प्रवीण बागड़ी,महेंद्र आर्य
आगंतुक अतिथियों का आयोजन की गरिमा बढ़ाने के लिए कोटि कोटी आभार धन्यवाद दिया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...