ad

Sunday, April 23, 2023

सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती में वाल्मीकि समाज के साथ किया जा रहा कुठाराघात रोके राज्य सरकार , राजेश खोईवाल

बुंदी (राजस्थान टीवीन्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023, में 30, हजार सफाई कर्मचारियों भर्ती की घोषणा थी
लेकिन मात्र 13 114 सफाई कर्मचारियों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है
जिस में भी आरक्षण प्रणाली लागू कर वाल्मीकि समाज के साथ भारी कुठाराघात करने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया है
सफाई कर्मचारियों की भर्ती आरक्षण प्रणाली से लागू होने पर 13114 सफाई कर्मचारियों की भर्ती 4 भागों में बट जाएगी एससी एसटी ओबीसी जनरल
इस हिसाब एस सी केटेगिरी के मात्र 3 हजार लोग ही इस भर्ती में लिए जायेंगे जिसमे में एस,सी की 59 जातियां शामिल है इस हिसाब से इस भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगो को पूरे राजस्थान में 1 हजार नोकरिया भी नहीं मिल पाएगी
बूंदी में 69 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है
जिसमे से 18 पदो पर एस,सी समाज के लोगो लिया जायेगा
अब इन 18 पदो पर एस,सी समाज की 59 जातियां के लोग आवेदन करेंगे तो वाल्मीकि समाज के 2 से 4 लोगो को ही बूंदी के नोकरियां मिल पाएगी
और बूंदी सहित पुरे राजस्थान में सफाई की समस्या जस की तस बनी रहेगी
बुंदी सहित पूरे राजस्थान में सर्वे करवाने पर देखने को मिलता है कि सफाई कर्मचारियों के पद पर भर्ती तो सभी समाज के लोग हो जाते हैं लेकिन सफाई का कार्य सिर्फ वाल्मीकि समाज के लोग ही करते आ रहे हैं बाकी अन्य लोग जुगाड़ बैठाकर ऑफिस कार्य में लग जाते है या फिर अन्य कार्यों को करते हुए अपनी पूरी नौकरी कर लेते हैं
पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों के पद पर नौकरी करने वाले ऑफिस कार्य करने में लगे हुए हैं जिस वजह से सफाई कर्मचारियों की कमी होती है और बूंदी शहर सहित राजस्थान में भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है
और जनता सड़ी हुई भरी हुई नालियों के बीच गंदगी में जीवन जीने को मजबूर हो रही है
आम जनता को भी राहत देने के लिए
राज्य सरकार को चाहिए कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती में सत प्रतिशत वाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता देकर सफाई कर्मचारियों की भर्ती करना चाहिए
तभी जाकर पूरे राजस्थान में सफाई व्यवस्था का संतुलन बना रह सकता है
आरक्षण प्रणाली के तहत निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर कांग्रेस से जुड़े वाल्मीकि समाज के नेताओं का मौन कहीं ना कहीं वाल्मीकि समाज को आगामी समय में गर्त में ले जाने का कार्य करेगा 
और आगे भी इसी प्रकार से वाल्मीकि समाज के साथ कुठाराघात होता रहेगा
इसीलिए मैं कांग्रेस से जुड़े सभी वाल्मीकि समाज के नेताओं से कहना चाहता हूं कि एक साथ इस भर्ती के फैसले का विरोध कर पार्टी से इस्तीफा दें और समाज के साथ खड़े होकर वाल्मीकि समाज की आगामी पीढ़ियों का भविष्य सुधारने में समाज की मदद करें

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...