ad

Sunday, April 23, 2023

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर नौ दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय , बूंदी सेवाकेंद्र की दिवंगत पूर्व संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर नौ दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर , केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी, ब्रह्माकुमारी भारती दीदी, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक , तनाव प्रबंधक विशेषज्ञा बी.के. अस्मिता ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों को ब्रह्माकुमारी रजनी जी , ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने भेज तिलक पटका पहनाकर स्वागत करते हुए ईश्वरीय सौगात भेट की बालोतरा से पधारी तनाव प्रबंधक विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी अस्मिता ने प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों को तनाव से मुक्त होने के टिप्स बताते हुए कहा अटेंशन को अंडरलाइन कर टेंशन को कम किया जा सकता है समान प्रस्तुति में अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया अलग-अलग होती है अर्थात पर चितियां या दूसरे लोग हमारे तनाव का कारण नहीं है हम स्वयं ही हमारी अपनी कमियां ही तनाव का कारण बनती है अतः प्रतिदिन राजयोग के अभ्यास से आंतरिक गुणों का विकास कर अंदर की शक्तियों को जागृत कर हम अपनी आंतरिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और तनाव मुक्त जीवन का आनंद ले सकते हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर बीके अस्मिता ने कहा कि जब हम सड़क पर गाड़ी चलाते हैं, तो अपनी गाड़ी का विशेष ध्यान रखते हैं कि कहीं किसी से लग ना जाए या किसी तरह से उसमें कोई डेंट ना आ जाए. फिर इस संसार की राह में हम इस शरीर रूपी गाड़ी पर विशेष ध्यान क्यों नहीं देते? इस गाड़ी पर गुस्सा, द्वेष, अहंकार व ईर्ष्या जैसे डेंट क्यों लगाते हैं? हमें सबसे पहले अपनी शरीर रूपी गाड़ी पर ध्यान देना चाहिए. हमारे अंदर एक शक्तिशाली आत्मा है और यह शरीर हमारा है.जब हम इस बात को समझ जाएंगे तभी हम अपने जीवन को सुखी व शांति प्रिय बना पाएंगे ।
केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ने बताया पूर्व केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर नौ दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी वर्गों के लिए कार्यक्रम होंगे सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम खुशहाल जीवन जीने की कला ,डॉक्टर के लिए वर्क लाइफ बैलेंस,सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह ,जिला कारागृह में कैदियों के लिए शांत मन व्यसनमुक्त जीवन कार्यक्रम ,रक्तदान शिविर, हॉस्पिटल में पेशेंट को फल वितरण, एवं मजदूर दिवस पर कार्यक्रम होंगे। 
रविवार 30 अप्रैल 2023 को विशाल स्तर पर रक्तदान शिविर एवं भाव सुनना अंजलि कार्यक्रम रखा गया है।
उपस्थित सभी प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...