ad

Sunday, April 23, 2023

मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत 24 अप्रेल से लगेंगे शिविर

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़), 19 अप्रेल। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं से आमजन को जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत बूंदी जिले महंगाई राहत कैंप चलाए जाएंगे। बूंदी जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रशासन गांवों, शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पंचायत समिति बूंदी में 24 एवं 25 अप्रेल को नमाना, 26 व 27 को गरड़दा, 28 व 29 को रामगंज, 1 व 2 मई को गुढ़ानाथावतान, 3 एवं 4 को लालपुरा, 5 एवं 6 को कालपुरिया, 8 एवं 9 को रिहाणा, 10 एवं 11 को भैरूपुरा ओझा, 12 एवं 13 को गुमानपुरा, 15 एवं 16 को रामनगर, 17 एवं 18 को आमली, 19 एवं 20 को हट्टीपुरा, 22 व 23 को नयागांव, 24 एवं 25 को अथंडा, 26 एवं 27 को मंगाल, 29 एवं 30 को रायथल, 31 मई व 1 जून को खटकड़, 2 एवं 3 को धनातरी, 5 एवं 6 को नीम का खेड़ा, 7 एवं 8 को लोईंचा, 9 एवं 10 को दौलाड़ा, 12 एवं 13 को माटून्दा, 14 एवं 15 को बम्बोरी, 16 एवं 17 को सिलोर, 19 एवं 20 को ख्यावदा, 21 एवं 22 को गादेगाल, 23 एवं 24 को भैरूपुरा बरड़, 25 एवं 26 को अजेता, 27 एवं 28 को उलेड़ा, 29 एवं 30 को जांवटीकलां में शिविर आयोजित होंगे।
इसी तरह तालेडा पंचायत समिति में 24 अप्रेल को अकतासा, 25 को बुधपुरा, 27 को अल्फानगर, 28 को डाबी, 2 मई को बडून्दा, 3 को धनेश्वर, 4 को बाजड़, 5 को डोरा, 9 को बल्लोप, 10 को गणेशपुरा, 11 को बरूंधन, 12 को गोपालपुरा, 16 को देहित, 17 को जवाहर सागर, 18 को देलून्दा, 19 को खड़ीपुर, 23 को गामछ, 24 को लाम्बाखोह, 25 को जाखमूण्ड, 26 को राजपुरा, 30 को जमीतपुरा, 31 को सूतड़ा, 1 जून को केथूदा, 6 एवं 7 को लाडपुर, 8 एवं 9 को लक्ष्मीपुरा, 12 एवं 13 को लीलेड़ा व्यासान, 14 एवं 15 को नौताड़ा भोपत, 16 एवं 17 को सीन्ता, 19 एवं 20 को सुंवासा, 21 एवं 22 को तालेड़ा, 23 एवं 24 को तीरथ, 26 एवं 27 को ठीकरिया चारणान, 28 एवं 30 को रघुनाथपुरा में शिविर आयोजित होंगे।  
उपखण्ड के. पाटन में 24 एवं 25 अप्रेल को गुडली, 26 एवं 27 को भीया, 2 एवं 3 मई को मायजा, 4 एवं 5 को बालोद, 8 एवं 9 को बोरदा काछियान, 10 एवं 11 को चड़ी, 12 एवं 13 को आजन्दा, 15 एवं 16 को रड़ी, 17 एवं 18 को चरड़ाना, 19 एवं 20 को सुनगर, 23 एवं 24 को करवाला की झोपडियां, 25 एवं 26 को करवाला, 30 एवं 31 को चितावा, 1 एवं 2 जून को जलोदा, 5 व 6 जून को हिंगोनिया, 7 एवं 8 को गेण्डोली, 9 एवं 10 को माधोराजपुरा, 12 एवं 13 को फौलाई, 14 एवं 15 को झालीजी का बराना, 16 एवं 17 को लेसरदा, 19 एवं 20 को जयस्थल, 21 एवं 22 को सारसला, 23 एवं 24 को अरनेठा, 25 एवं 26 को रोंटेदा, 28 एवं 30 को बलकासा शिविर लगाए जाएंगे।  
इसी तरह उपखण्ड लाखेरी में 24 एवं 25 अप्रेल को घाट का बराना, 26 एवं 27 को नवलपुरा, 28 एवं 29 को देहीखेड़ा, 2 मई को गुढ़ा, 3 एवं 4 को नोताड़ा धरावन, 5 एवं 6 को मोहनपुरा, 8 एवं 9 को माखीदा, 10 एवं 11 को बाबई, 15 एवं 16 को चाणदाखुर्द, 17 एवं 18 को रेबारपुरा, 23 एवं 24 को दौलतपुरा, 25 एवं 26 को उतराना, 29 एवं 30 को सुमेरगंजमण्डी, 1 जून को बसवाड़ा, 5 एवं 6 को लबान, 7 एवं 8 को बलवन, 12 एवं 13 को खरायता, 14 एवं 15 को सखावदा, 19 एवं 20 को बड़ाखेडा, 21 एवं 22 को पापड़ी, 26 एवं 27 को गुहाटा में शिविर लगेंगे।  
उपखण्ड नैनवां में 24 अप्रेल को सीसोला, 25 को भजनेरी, 27 को बाछोला, 28 को जरखोदा, 2 मई को बांसी, 4 को जजावर, 5 को तलवास, 8 को खानपुरा, 9 को फुलेता, 11 को सुवानिया, 12 एवं 13 को माणी, 15 को दुगारी, 16 को जैतपुर, 18 को गुढ़ासदावर्तिया, 19 को खजूरी, 23 को डोकून, 24 को पीपल्या, 25 को समीधी, 26 को कैथूदा, 29 को डोडी, 30 को गुढ़ादेवजी, 1 जून को बामनगांव, 2 को सहण, 5 को मरां, 6 को कोलाहेड़ा, 8 को बालापुरा, 9 को आंतरदा, 12 को सादेड़ा, 13 को मोडसा, 15 एवं 16 को करवर, 19 एवं 20 को रजलावता, 22 एवं 23 को गंभीरा, 26 एवं 27 को देई में शिविर लगाए जाएंगे।   
उपखण्ड हिण्डोली में 24 अप्रेल को पेच की बावड़ी, 25 को बडगांव, 26 को बड़ानयागांव, 27 को अलोद, 28 को विजयगढ़, 29 को गोठड़ा, 1 मई को खेरखटा, 2 को सांवतगढ़, 4 को चतरगंज, 5 को आकोदा, 8 को सथूर, 9 को अणदगंज, 11 को मेण्डी, 12 को चेंता, 15 को उमर, 16 को रोणिजा, 18 को टोंकड़ा, 19 को धोवड़ा, 23 को काछोला, 24 को दबलाना, 25 को सहसपुरिया, 26 को डाबेटा, 29 को बसोली, 30 को भवानीपुरा, 1 जून को बडौदिया, 2 को रानीपुरा, 5 को नेगढ़, 6 को ठीकरदा, 8 को मांगलीकलां, 9 को छाबड़ियों का नयागांव, 12 को पगारा, 13 को धाबाईयों का नयागांव, 15 को रोशन्दा, 16 को रामचन्द्र जी का खेड़ा, 19 को गोकुलपुरा, 20 को तालाबगांव, 22 को थाना, 23 को गुढ़ा, 26 को ओवण, 27 को डाटून्दा, 28 को खीण्या एवं हिण्डोली एवं 30 को खीण्या एवं हिण्डोली में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
--------

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...