ad

Sunday, April 23, 2023

स्वाभिमानी खटीक भीख नहीं मांगता -मंत्री फिल्म व धर्मशाला से तेलंगाना ने इतिहास बनाया-ठगेला जो हो सका हमने किया,अब सरकार करे -श्रीनिवास

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
अखिल भारतीय सूर्य शिवाजी आरे कटिक अन्नदान सत्र (उद्घाटन खटीक धर्मशाला) दिनांक 20 अप्रैल 2023 को 12 ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन श्रीसेलम व शक्तिपीठ पर इसके अध्यक्ष श्रीनिवास, राष्ट्रीय महासचिव, आल इंडिया खटीक फेडरेशन की अध्यक्षता में हुआ/जिसका उद्घाटन डा वीरेंद्र कुमार ठगेला खटीक, केंद्रीय सामाजिक कल्याण व आधिकारिता मंत्री ने श्री कृष्येया, सांसद, श्री नेतराम ठगेला, अध्यक्ष फेडरेशन, श्रीमती कमला वीरेंद्र ठगेला, श्री सुभाष, डिप्टी मेयर, हैदराबाद, श्री राजेन्द्र खितोलिया, दिल्ली अध्यक्ष, तेलंगाना अध्यक्ष श्री मुरली, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण राव, कर्नाटक अध्यक्ष, श्री कालेश राव, श्रीमति बिमला ठगेला, सम्पादक, खटीक सामाजिक उत्थान पत्रिका, श्रीमती उर्मिला मलावालिया, महिला विंग अध्यक्ष, श्री कन्हैयालाल (गोल्डमैन), चितौड़गढ़, जाकनी माता ट्रस्ट, आदि समेत हजारों लोगों की उपस्थिति में किया/
डा वीरेंद्र ने कहां खटीक समाज बहुत आत्म स्वाभिमानी है/आप कहीं भी किसी भी खटीक को भीख मांगते नहीं देखोगे/मैं केंद्रीय मंत्री बना तो पूरे देश के खटीको ने खुशी का इजहार किया था मगर मेरे पास कोई भी खटीक नहीं आया जिसने कहा हो मेरी झुग्गी टुट गई है मकान के लिए मदद देदो/उन्होंने आगे कहा मैं जो यहां व्यवस्था श्रीनिवास ने की है उससे प्रभावित हूं तालियों के बीच उन्होंने कहां एक बार फिर आऊंगा, अपने हिसाब से आकर पुरा दिन यहीं रहुंगा/
  श्री नेतराम ठगेला ने धर्मगुरु धर्म व्याध फिल्म बनाने के बाद धार्मिक नगरी श्रीसेलम में धर्मशाला निमार्ण का एतिहासिक कार्य करने पर बधाई देते हुए बताया कि मेने पहली संस्था खटीक समाज सेवा समिति बनाई थी जिसकी सबसे प्रमुख धर्म स्थलों में से एक हरिद्वार में बड़ी धर्मशाला है, दूसरे महत्वपूर्ण स्थान श्रीसेलम में आपने बनाई है/इसमें धर्म के साथ सामाजिक कार्य करने के लिए इसमें साऊथ इंडिया के समाज से सम्बंधित आंकड़े इकट्ठे करवाकर यहां रखें, उसके अध्धयन से अपने विकास की नीति बनाये/बंगलौर से खटीक समाज के प्रधान, सचिव आदि आये है, उनसे आग्रह है कि जो स्थान उन्हें मिला है उसमे कम्युनिटी सेंटर बनाए और उसमें ट्रैनिंग की व्यवस्था करवाये/उन्होंने आगे कहां तेलुगु फिल्म धर्म व्याध फिल्म का हिंदी अनुवाद करवाये, हिंदी में हम डब करवाने का प्रयास करते हैं/श्री राजेन्द्र खइतओलइयआ, दिल्ली अध्यक्ष ने‌ धर्मशाला ने 41 के टेपरेचर में भी दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के विभिन्न जिलों से आये बंधुओं का फेडरेशन की ओर से आभार व्यक्त किया/ इस अवसर पर अन्नदान सत्र के उपाध्यक्ष श्री नरसिंह राव, मुख्यकार्यदर्शी श्री जी नागेश्वर राव, कोषाध्यक्ष ए राजाराम, श्री कृष्णा राव, श्री शिवा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे/

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...