बिजौलिया (राजस्थान टीवी न्यूज) बिजौलिया में खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन छोटे फील्ड पर हुआ संपन्न जिसमें सर्वप्रथम घोड़े पर बैठने की प्रथम, द्वितीय और तृतीय बोली छुड़ाई गई उसके बाद छोटे फील्ड से बिंदोरी प्रारंभ होकर पंचायत चौक होते हुए सब्जी मंडी, तेजाजी का चौक, रोडवेज बस स्टैंड, बालाजी चौराहा, शक्करगढ़ चौराहा होती हुए छोटे खेल मैदान पर पहुंची जहां खटीक समाज द्वारा जगह-जगह पर भव्य फूलों की वर्षा द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद तोरण की रस्म संपन्न हुई । स्टेज पर वरमाला का कार्यक्रम हुआ फिर अग्नि को साक्षी मानकर 46 जोडो ने सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे।
पूर्व विधायक विवेक धाकड़, बिजौलिया प्रधान आशा देवी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी और भंवर लाल धाकड़ का समाज के गणमान्य नागरिक द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
साथ ही समाज द्वारा मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय जी धाकड़, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद गुरुजी, बिजौलिया प्रधान आशा देवी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल जी मालवीय,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा,रमेश गुरुजी, प्रहलाद सोनी, विशाल गुरुजी,रामेश्वर चितौड़, शांतिलाल जोशी ,शिव चंद्रवाल, सरपंच पूजा चंद्रवाल, उप सरपंच प्रेम देवी मेवाड़ा,शक्तिनारायन शर्मा, सत्यनारायण मेवाड़ा, जगदीश सिंह,अनिल टांक,संजय चौहान, दिलदार सिंह राजौरा, और भंवर लाल धाकड़ का समाज के गणमान्य नागरिक द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया । मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, पूर्व विधायक एवं उदयपुर जिला प्रभारी भाजपा बंशीलाल खटीक राजसमंद का समाज के गणमान्य नागरिको द्वारा माला पहना कर सम्मान किया गया ।
सम्मेलन में पधारे समाज के भामाशाह शिव लाल खटीक चेची, शिवलाल डीडवानिया, शैलेंद्र डीडवानिया, बाबूलाल तोसावड़ा, राजमल खींची, मदन चंदेल, जगन्नाथ प्रसाद,राधेश्याम बागड़ी और प्रोफेसर सुनील जी खटीक राजकीय महाविद्यालय सांवलियाँ जी, लादू लाल जी खटीक मांडलगढ़,रतन जी खटीक मांडलगढ़ का सम्मान किया गया साथ ही कार्यक्रम में सम्मेलन कमेटी अध्यक्ष शिवराज सोयल, खटीक समाज अध्यक्ष बिजोलिया सुवालाल बागड़ी, उपाध्यक्ष भंवर लाल बागड़ी,और सभी समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे साथ ही मंच का संचालन सम्मेलन कमेटी के महामंत्री अनिल कुमार खटीक और धर्मराज खटीक ने किया
No comments:
Post a Comment