ad

Saturday, April 8, 2023

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में तंबाकू मुक्त बूंदी पर कार्यशाला हुई आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में तंबाकू मुक्त बूंदी बनाने के लिए कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा सभी थाने व पुलिस प्रशासन के कार्यालय आगामी एक सप्ताह बाद पूर्णतया तंबाकू मुक्त कार्यालय होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जगह बाहर व अंदर तंबाकू मुक्त कार्यालय के सचित्र चेतावनी सहित साइनेज लगवाने की आवश्यकता है, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बूंदी जिले के सभी थानों में कार्यरत बीट अधिकारी के अंतर्गत आने वाले गांव में विद्यालयों के 100 गज की दूरी में कोई भी दुकानदार तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे,उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीट अधिकारी यह सुनिश्चित करें की 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद दुकानदार न बेचे । इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने कहा तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से चालान बुक प्राप्त कर समय-समय पर कोटपा 2003 का उल्लंघन करने वालों का चालान भी करें
        कार्यशाला में उपस्थित एसआरकेपीएस के प्रतिनिधि हिरेंद्र सेवदा ने कोटपा 2003 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धारा 4 अ मे हुक्का बार पूर्णतया प्रतिबंध है, उन्होंने कोटपा 2003 की धारा 4, 5, 6 अ,ब व 7 के बारे में पूर्णतया जानकारी दी गई।वही ई-सिगरेट भी पूरे भारत में बेचने पर पाबंदी है, हिरेंद्र सेवदा ने बताया कि युवा पीढ़ी को तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी बनाने के लिए विद्यालय के आसपास किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद नहीं बिकने चाहिए कक्षा 6 से 12 तक तक के विद्यार्थी ही नशे की प्रथम सीढ़ी के रूप में मीठी सुपारी, गुटखा, पान मसाला व खैनी सहित अनेक तंबाकू उत्पाद खाने की शुरुआत करते हैं हिरेंद्र सेवदा ने निरोगी राजस्थान के तहत संचालित तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में समस्त पुलिस उप अधीक्षक, सीआई व थाना अधिकारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment