ad

Saturday, April 8, 2023

अखाड़ों के उस्तादों को प्रशंसा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
हनुमान जन्मोत्सव पर बूंदी में भव्य हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 8 अखाड़े व 2 शस्त्रों की झांकी शामिल रहे अखाड़ों के अंक मूल्यांकन हेतु सनातन धर्म अखाड़ा संभाग कोटा के पांच पदाधिकारी शामिल रहे जिनमें संभाग अध्यक्ष राधावल्लभ शर्मा सुरेंद्र पराशर, सियाराम नागर चेतन मलेटी राजेंद्र लक्षकार संजय प्रजापति ने सब अखाड़ों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया अखाड़ा संघ के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा संभाग उपाध्यक्ष मुकेश माधवानी संभाग अध्यक्ष राधा बल्लभ शर्मा ने सभी अखाड़ों के उस्तादों को प्रशंसा पत्र माला साफा व मोमेंटो देकर सम्मान किया जिनमें गणेश व्यामशाला से हुकम चंद शर्मा लाडजी, सूरजमल शर्मा मान मल जी पांचाल भाव भट्ट अखाड़ा से महेश गौतम राम नारायण जी राठौर,भीम पांचाल, हनुमान व्यायाम शाला से संदीप श्रंगी,श्रीराम व्यामशाला से लोकेश सुमन, अशोक वाटिका व्यायामशाला से योगेश खंगार बाबा रामदेव अखाड़ा से जमुना शंकर श्री बालाजी व्यायाम शाला से टीकमचंद शास्त्री जय भवानी व्यायामशाला से भूपेंद्र जी रहे जिनका माला साफा बनाकर सम्मान किया गया,बुलबुल के चबूतरे के पास अखाड़ों का अंक निर्धारण किया, जिसमें गणेश व्यामशाला बूंदी ने प्रथम स्थान तथा भावभट्ट अखाड़ा द्वितीय स्थान,हनुमान व्यायाम शाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, हनुमान व्यायाम शाला महिला शाखा बूंदी ने बालिका बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अखाड़े के सभी उस्तादों ने बालिकाओं का सम्मान किया कार्यक्रम में उपस्थित सर्व धर्म अखाड़ा संघ के कोषाध्यक्ष नितेश शर्मा नीटू सचिव संदीप श्रंगी शंभू दयाल नामा दुर्गा वाहिनी के,पाटन की संयोजिका नंदिनी शर्मा, सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...