ad

Sunday, April 16, 2023

परशुराम जयंती महोत्सव के तत्वाधान डे नाइट खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 परशुराम जयंती महोत्सव के तत्वाधान डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में प्रात हुआ खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ परशुराम जयंती महोत्सव 2023 का आगाज हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथि बतौर अर्बन बैंक बूंदी के चेयरमैन सत्येश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी राजेंद्र व्यास सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज बीज निगम निर्देशक चर्मेश शर्मा समाजसेवी गणेश भाया रहे जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच एवं आयोजन समिति के सदस्य अतिरिक्त महामंत्री धनंजय शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा धनंजय शर्मा सुनील बॉबी प्रवक्ता नूतन तिवारी मंथन पंचोली नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा राजेंद्र भारद्वाज विकास सनाढ्य सुनीत शर्मा केशव त्रिवेदी कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा लोकेश सुखवाल प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सहाय शर्मा ब्राह्मण नेता संजय शर्मा राजेंद्र शर्मा घनश्याम दुबेअशोक बना द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्बन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी राजेंद्र व्यास ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है बारी बारी से पधारे हुए अतिथियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि यह हमें एकजुट रहने का भी संदेश देते हैं आज परशुराम जयंती महोत्सव 2023 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता मैं उद्घाटन मैच चाणक्य क्लब एवं एडवोकेट क्लब के बीच हुआ मुकाबला कांटेदार हुआ उसमें चाणक्य क्लब विजेता रहा उसके बाद बालाजी क्लब एवं टिक रदा के बीच मुकाबला हुआ उसमें ठिकरदा क्लब विजेता रहा श्रीनाथ क्लब श्रीनाथ क्लब एवं स्वर्गीय लक्की शर्मा क्रिकेट क्लब के बीच कांटेदार मुकाबला हुआ उसमें स्वर्गीय लकी शर्मा क्लब विजेता रहा उसके बाद शानदार और जानदार मुकाबलों का दौर जारी रहा क्रिकेट प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अनुज शर्मा पल्लव शर्मा आशीष शर्मा ने निभाई कॉमेंटेटर की भूमिका अंकित गौतम प्रिंस दाधीच पंकज गौतम आशु शर्मा ने निभाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता 100 मीटर 200 मीटर चम्मच दौड़ जलेबी रेस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक बतौर लोकेश सुखवाल गुरु दत्त शर्मा प्रसून शर्मा मनीष पारीक राजकुमार शर्मा रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच मंडावरा क्लब एवं ज खाना क्लब के बीच हुआ उसमें जखाना क्लब विजेता रहा सभी प्रतियोगिताओं में दर्शकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया यह जानकारी प्रेस को प्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...