ad

Sunday, April 16, 2023

वल्लभ संप्रदाय के संस्थापक गुरु श्रेष्ठ वल्लभाचार्य जी की जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 अंतर्राष्ट्रीय पुष्टीमार्ग वल्लभ संप्रदाय के संस्थापक गुरु श्रेष्ठ वल्लभाचार्य जी की जयंती के अवसर पर वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल जी के मंदिर से प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई इस मौके पर पुलिस कप्तान बूंदी जय यादव ने दर्शन कर गोपाल लाल जी एवं वल्लभाचार्य जी की आरती उतारी आयोजन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक व राधा मूंदड़ा ने बताया प्रभात फेरी का चारभुजा मंदिर पर पंडित मधुसूदन शर्मा राज मुखिया पंडित रघुनंदन शर्मा पंडित पूरण चतुर्वेदी ने वल्लभाचार्य जी की आरती उतारी इस मौके पर सभापति मधु नुवाल ने भी पूर्व प्रधान भगवान नुवाल के साथ पूजा अर्चना कर आरती उतारी आरतियां गाकर भगवान को रिझाया प्रभात फेरी में रास्ते भर महिला एवं पुरुष वल्लभाचार्य जी के जयकारे लगाते हुए भजन गाते हुए चल रहे थे प्रभात फेरी रघुवीर भवन स्थित श्री सौभाग्य बिहारी जी के मंदिर पहुंची जहां पर महाराव राजा वंश वर्धन सिंह एवं अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व पीसीसी सदस्य सत्येस शर्मा ने वल्लभाचार्य एवं सौभाग्य बिहारी जी के दर्शन कर आरती उतार कर श्रीफल भेंट कर जय कारे लगाएं महिलाओं ने मंदिर परिसर में खूब नृत्य किया और भजन गाए इस मौके पर वैष्णव मंडल की महिला बीना विजय, उमा तोतला, कृष्णा मूंदड़ा ,मंजू झवर, गिरिराज सोनी, मीनाक्षी बाहेती, संस्कृति संस्था की अध्यक्ष शालिनी विजय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज, किशन बिहारी पांडे, सुनीता गौतम सहित वल्लभ संप्रदाय से जुड़े महिला पुरुष एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रभात फेरी में चलकर जय कारे लगाएं समापन अवसर पर आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया एवं सभी को ठंडाई पिलाई

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...