बूंदी।राजस्थान सरकार द्वारा बिजली बिलों में भारी फ्यूल सरचार्ज वसूलने के विरोध में भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक गौरव शर्मा की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के ऑफिस को घेर लिया व 1 घण्टे तक प्रदर्शन किया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या के कार्यकर्ता भाजपा नेता गौरव शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता भंवर सिंह टेलर, पार्षद राजेश शेरगडिया, पार्षद हरिशंकर सैनी,पूर्व पार्षद अशोक कुमावत, भाजयुमो नेता अंकुर गोतम, किसान नेता बनवारी शर्मा, किट्टू सैनी, अभिषेक यादव, अमनप्रीत सिंह,ऋतिक यादव, एस सी मोर्चा नेता कुलवंत नायक, युवा नेता नवजीत वशिष्ठ,राकेश बैरागी, ओबीसी मोर्चा के नंदलाल सैनी, शोजीलाल सैनी, राहुल बिलौची, मुकेश गोस्वामी, निखिल वरीयाणी,शांतनु वसिष्ठ,गिर्राज सुवालका,पप्पू सैनी,महेंद्र मीना, शिवराज मीणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपरान्ह 4:00 बजे एस ई ऑफिस वाहन रैली के रूप में पहुंचे और जम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके पश्चात वहाँ बैठे अधिकारियों को बिजली बिलो में अवैध फ्यूल सरचार्ज वसूलने को लेकर आड़े हाथों लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के 100 यूनिट बिजली माफी की घोषणा को ढकोसला बताते हुए कहा कि सरकार केवल लोगो को मूर्ख बना रही है। इस दौरान पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने अपनी अपनी व्यक्तिगत विभागीय समस्या बताई जिनका निराकरण हाथो हाथ किया गया।
बिजली विभाग के ऑफ़िस में नए कनेक्शन लेने, डी पी, केबल की उपलब्धता में व्याप्त भरस्टाचार भी खत्म करने की चेतावनी दी गई, जिस पर एस ई ने खुद व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेकर इसे सुधारने का वादा किया।भाजपा नेताओं ने घोषणा कि शीघ्र ही फ्यूल सरचार्ज वापस नही लिया गया, तो आम जनता के साथ सड़को उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
यह जानकारी एक प्रेस समाचार में राजेश शेरगड़िया ने दी
No comments:
Post a Comment