ad

Sunday, May 14, 2023

बच्चों से मिले सम्मान से माँ का जीवन गरिमामय होता है : शोभा माथुर, मां के हाथों में मन्नत और चरणों में जन्नत है : डॉ. निधि प्रजापति, मदर्स डे पर किया स्वर्ण पदक विजेता शोभा माथुर का सम्मान

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा। 14 मई 2023।* मदर्स डे पर करणी नगर विकास समिति के श्रद्धा वृद्धाश्रम में सोसाइटी हैज ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड और युनिकल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मातृ दिवस मनाया गया जिससे वहां निवासित वृद्ध माताओं के जीवन में खुशियाँ लायी जा सके। ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निधि ने बताया कि माँ के हाथों में मन्नत है माँ चरणों मे जन्नत है । माँ के सम्पूर्ण चरित्र को चरितार्थ करती हुई इन पंक्तियों से माँ की महिमा का मंडन बेहद सार्थक और सरल शब्दों में किया जा सकता है लेकिन कुछ लोग होते है जो अपनी व्यक्तिगत स्वार्थपूर्ति के लिए अपने माता पिता को वृद्धाश्रमों में जाने के लिए मजबूर कर देते या उन्हें खुद वहाँ छोड़ आते है और फिर कभी दुबारा उनकी तरफ मुड़कर नही देखते इसीलिए मदर्स डे कार्यक्रम वृद्धाश्रम में रहनी वाली उन माताओं के लिए किया गया जो अपने बच्चों को याद करती रहती है। प्रोग्राम की मुख्य अतिथि पावर लिफ्टिंग के एशियन गेम की स्वर्ण पदक विजेता कोटा की बेटी और रावतभाटा की शिक्षिका शोभा माथुर रही जिन्होंने हाल ही में केरला में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोटा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर चीन, रूस, कजाकिस्तान, ओमान सहित 11 देशों के खिलाड़ी को परास्त करते हुए स्क्वाट, बेंच, प्रेस, डेड लिफ्ट की 63 से 69 किलो वजन की कैटेगरी में 260 किलो वजन उठाकर 4 गोल्ड मेडल जीतकर गुंजायमान किया। इसके साथ स्ट्रांग वूमन इन एशिया के रनर अप का टाइटल भी अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया। जिनका सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय गायत्री शक्ति पीठ बोरखेड़ा के संचालक यज्ञ दत्त हाड़ा, तारू मेहता, विशिष्ट अतिथि जवाहर मार्केट के अध्यक्ष भुवनेश बबलानी एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों द्वारा शोभा माथुर का सुत व मोतियों की माला, साफा, दुशाला, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शोभा माथुर ने कहा कि जिस तरह माँ अपने बच्चों के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देती है यदि उसी तरह बच्चे भी माँ को इज्जत और सम्मान दे तो माताओं की दबी हुई इच्छाएं और सपने भी पूरे हो सकते है और उसका जीवन भी गरिमामय और सार्थक हो जाता है क्योंकि अगर आज वो अंतरराष्ट्रीय स्तर की गोल्ड मेडलिस्ट है तो उसका एक मात्र कारण उनकी बेटी है जिसने उन्हें पॉवर लिफ्टिंग के लिए प्रेरित किया। इसलिये कभी भी किसी को भी अपनी माँ का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनी नेहलानी ने बताया कि इस अवसर पर वर्सेटाइल प्रिंस एवं कनिष्का भदौरिया ने नृत्य की प्रस्तुति दी उपस्थित सभी माताओं को सम्मानित भी किया गया, उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और माताओं ने मिलकर मदर्स डे का केक कटा। इस अवसर पर भगवानी परिवार, जीतू जसवानी, नीतू मेहता भटनागर, डॉ. जयश्री, गौरव भटनागर, राकेश पुरुस्वानी, कमल आहूजा, ज्योति भदौरिया, भारती पारीक, पिंकी गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता, नवनीत शाक्यवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...