ad

Wednesday, May 10, 2023

डॉक्टरो द्वारा गर्मी में प्यासे पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए बांधे परिंडे

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन सचिव डॉ वी एन महेश्वरी जी ने बताया की बुधवार को नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन द्वारा पंडित ब्रज सुन्दर अस्पताल में भारत विकास परिसर उधान में पक्षियों के लिए पर परिंडे बांधने का कार्यक्रम हुआ नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर विजय, और संरक्षक डॉ मोहन और कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ यसवंत ,डॉ पंकज शर्मा, डॉ मयंक ओजा, ,डॉ. लक्ष्मण डॉ गोविन्द गुप्ता , डॉ नरेश जाटोलिया , डॉ राजीव मीणा , डॉ रघुवीर मीणा,नर्सिंग स्टाफ मेघवान सिंह, अनिता गौतम ,अरुणा वैष्णव गिरिराज बसवाल ने पक्षियों के लिए पेड़ो की शखाओ पर परिंडे बान्द कर पानी भरा नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन द्वारा अस्पताल परिसर में पक्षियों के पानी पीने के लिए 5 परिंडे अलग – अलग स्थानों में बांधे भविष्य में भी स्थानों का चयन कर के गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का संकल्प लिया अन्त में नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन कि टीम ने परिंडे में पानी भरने की जिम्मेदारी डॉ रघुवीर मीणा को सोपा तथा आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति हुई

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...