बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी में पीएमओ प्रभाकर विजय तथा डिस्पेंसरी स्टाफ ने उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया रेड क्रॉस डे पर भेंट किए गए कूलर के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर नया मांग पत्र प्रस्तुत कर दिया।
इस मांग पर उपस्थित सदस्यों ने एक कंप्यूटर टेबल एक रिवाल्विंग चेयर तीन साधारण चेयर एक साधारण टेबल तथा एक फ्रिज देने का आश्वासन दिया। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी सचिव अशोक विजय कोषाध्यक्ष ध्रुव व्यास तिलोक चंद जी जैन ओम प्रकाश जी जैन कैसी वर्मा पुरषोत्तम जी पारीक द्वारका प्रसाद जी बिरला डॉक्टर प्रभाकर विजय डॉक्टर दीपांजलि दादूपंथी नेहा शर्मा जितेंद्र चंदेल चंद्र प्रकाश सैनी चंदन शर्मा उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment