ad

Monday, May 8, 2023

दबलाना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
दबलाना थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के दोरान
अवैध मादक पदार्थ स्मैक शुद्ध वजन 5.50 ग्राम मय वाहन मोटरसाईकिल TVS रजि0 न 0
RJ-08-SK-1444 के जप्त किया व मुल्जिम को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जय यादव के आदेश की पालना में अति. पुलिस अधीक्षक
किशोरीलाल के निर्देशन में वृताधिकारी वृत हिण्डोली सज्जन सिंह आरपीएस के सुपरविजन में
रमेशचन्द मेरोठा उ.नि. थानाधिकारी थाना दबलाना द्वारा गठीत टीम द्वारा
रमेश चन्द थानाधिकारी जाप्ता के साथ कार्य चैकिंग शंकरपुरा, भवानीपुरा, आकोलिया,
रैण, बाल, रानीपुरा करता हुआ सांवतगढ़ की तरफ पहुचे थे कि समय 04 PM पर रानीपुरा व सांवतगढ़ के
बीच आम रोड़ पर जाब्ता पहुंचा की सामनें सांवतगढ़ की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल चलाता हुआ आया जो
घुमाव में एकदम सामनें पुलिस की गाड़ी देखकर वापस घुमाने लगा जिसे जाप्ता की मदद से संदिग्ध
मोटरसाईकिल चालक मुल्जिम इरफान मोहम्मद आO हफीज मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी
सांवतगढ़ थाना दबलाना जिला बून्दी को पकडा जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक शुद्ध वजन 5.50
ग्राम जप्त कर मुल्जिम इरफान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया व माल जो शील्ड मोहर किया गया। एवं
वापसी थाना परमुक न. 114/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया
पुलिस टीम में थानाधिकारी रमेशचन्द मेरोठा एसएचओ दबलाना मय जाप्ता हरिश हैडकानि, प्रमोद कानि.मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...