ad

Thursday, May 4, 2023

पुनःर्निर्मित श्री सती माता मंदिर के प्रथम पूजन व शोभायात्रा में उमड़े सभी सालवी समाज बंधु

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ मंशापूर्ण गणेश जी से श्री सती माता मंदिर तक शोभायात्रा से
सालवी समाज कीशोभायात्रा यात्रा रही कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र नवल सागर तालाब के पास स्थित हिंगलाज माता मंदिर के सामने श्री सती माता मंदिर पुनर्निर्मित होने पर आज प्रथम पूजन कार्यक्रम 4 मई को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मंदसौर मध्य प्रदेश से पधारे बाखलिया( खत्री ) परिवार द्वारा इस मंदिर का निर्माण स्वर्गीय सेठ धन्नालाल खत्री एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय बुद्धि बाई की स्मृति में उनके पुत्रों ने स्वर्गीय माता पिता के लिए गए संकल्प को पूरा करने के लिए किया गया।
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व मंशापूर्ण गणेश मंदिर से एक शोभायात्रा शुरू हुई जो नवल सागर पार्क के पास से होती हुई हिंगलाज माता मंदिर सामने स्थित सती माता मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा में मध्य प्रदेश से आए मेहमान पुरुष और महिलाएं नाचते गाते चल रहे थे। भाग से आए हुए मेहमानों में एक अजब सी खुशी का माहौल देखने में मिला। शोभायात्रा में बैंड बाजे घोड़े, ढोल और बाहर से आए हुए मेहमानों के साथ समाज के स्थानीय महिला पुरुष में सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष सिर पर रजवाड़ी साफा बांधे हुए थे। जिससे शोभा यात्रा का बहुत ही सुंदर आकर्षण नजर आ रहा था
शोभा यात्रा के श्री सती माता मंदिर पर पहुंचने पर हवन पूजन किया गया एवं दोपहर को भजन और सती माता का गुणगान किया गया एवं साईं काल सुंदरकांड का पाठ किया गया। सती माता मंदिर पर 5 मई को महा प्रसादी रखी गई है
बाहर से आए एवं स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहे समाज बंधुओं का, मध्य प्रदेश ,मंदसौर बाखलिया परिवार की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...