आज बूंदी शहर में एक फोर व्हीलर गाड़ी द्वारा तकरीबन साए 6:15 बजे नैनवा रोड गेट नंबर 6 रजत कॉलोनी के सामने के सामने स्थित मेन रोड पर 2 किलोमीटर के क्षेत्र में नशे में धुत 4 से 5 लोगों के द्वारा कहीं जगह पर उत्पात मचाते हुए वाहन को और उन उत्पाती लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । शहर में एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी मगर पुलिस की कार्यवाही से यह अपराधी पकड़े गए।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद अति शीघ्र
नैनवा रोड स्थित गेट नंबर 6 पर पुलिस की कार्यवाही से उत्पाती वाहन चालकों को गिरफ्तार किया।
नमो टीवी इंडिया के संवाददाता द्वारा लाइव देखा गया की गेट नंबर 6 पर काफी लोगों की संख्या और भीड़ एकत्रित दिख रही थी ट्रैफिक जाम था। गुंडा तत्व वाहन चालक और उसके उत्पाद करने वाले वाहन चालक और उसके साथी गण गाली गलौज के साथ आम जनता और गरीब सब्जी वालों के के साथ मारपीट कर रहे थे ।
जानकारी के अनुसार वहां पर स्थित सब्जी के ठेले फल फ्रूट के ठेले वालों के सामानों को फेंका और अभद्र व्यवहार आमजन वासियों के साथ वह लोग कर रहे थे। जैसे ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अरविंद जी भारद्वाज जी सदर थाना को फोन के द्वारा हमारे संवाददाता द्वारा सूचित किया गया उसी समय पुलिस अधिकारी सदर सीआई अरविंद कुमार द्वारा जाब्ते के साथ अति शीघ्र 7 मिनट में पहुंचकर उन गुंडा तत्व वाहन चालक और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया। वहां जाम सारा ट्राफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा हटाया गया पुलिस की यह कार्रवाई वहां पर उपस्थित लोगों को बहुत अच्छी लगी और पुलिस की यह कार्रवाई आमजन नैनवा रोड की सभी आमजन वासियों को अच्छी लगी और एक विश्वास पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों के दिल और दिमाग से महसूस किया गया । अज्ञात युवक हमारे संवाददाता द्वारा दिए गए फोन के आधार पर
लाइव स्क्रीन पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार किए गए। कोटा नंबर गाड़ी में बैठ कर नशे की हालत में हथियार और दारू की बोतल के साथ उत्पात मचा रहे थे यह 4-5 युवक।
सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज द्वारा उनके साथी कर्मियों के द्वारा गाड़ी के साथ युवकों गिरफ्तार कियाऔर उन्हें जनता के बीच में पुलिस थाने में पुलिस वाहन बैठा कर ले जाया गया
No comments:
Post a Comment