ad

Thursday, May 4, 2023

गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य पर लगाने की मांग का सोपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नगर परिषद बूंदी में गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को अपने मूल पद सफाई पर लगाने पर आयुक्त महोदय को दिया ज्ञापन, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष सुनील तंबोली के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज द्वारा नगर परिषद आयुक्त महोदय महावीर सिंह सिसोदिया जी को 2018 की सफाई भर्ती में गेर वाल्मीकि समाज के लोगों को अपने मूल पद सफाई कार्य में लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया|
गेर वाल्मीकि समाज के कर्मचारी गण उनके मूल पद पर सफाई कर्मी का कार्य न करके नगर परिषद बूंदी में ऑफिस में तथा कलेक्ट्रेट आफिस व अन्य विभागों में काम पर लगे हुए हैं उनको अपने मूल पद सफाई कार्य में लगाया जावे क्योंकि यह सफाई भर्ती में नोकरी पा कर अपना मूल कार्य छोड़कर अन्य जगहों पर लगे हुए हैं और इनका कार्यभार वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है जिससे वाल्मीकि समाज का शोषण होता है और जिससे राजस्थान के वाल्मीकि समाज में रोष उत्पन्न हो रहा है 
आयुक्त को वाल्मीकि समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया व वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों को अपने मूल पद पर न लगाने पर उग्र आंदोलन व झाड़ू डाउन हड़ताल की चेतावनी दी व जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद व जिला प्रशासन की होगी ज्ञापन देने में
पूर्व पार्षद पार्षद सतीश तंबोली 
पार्षद अर्जुन डाबोडिया,अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा अध्यक्ष हीरालाल नकवाल, राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कचोटिया, कमल नरवाला,रवि डागर, निखिल हाड़ा, नवल हरित, रामकुमार नरवाला,अर्जुन भैरवा, दिनेश गोया, सोनू डंगोरिया, अर्जुन डागर,विकास डागर आकाश नरवाला, सूरज नरवाला, मनोज तंबोली,रोहित, विक्कू, आदि शामिल रहे|

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...