ad

Thursday, May 4, 2023

पंचायत शिक्षक /विद्यालय सहायकों के मानदेय भुगतान के आदेश जारी जिले भर के पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों को अब मिलेगा मानदेय

राजेश खोईवाल बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) पंचायत शिक्षक /विद्यालय सहायकों के मानदेय भुगतान के आदेश जारी
जिले भर के पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों को अब मिलेगा मानदेय
संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज खटीक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान राजेंद्र जी व्यास एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उदालाल मेघवाल से मिलकर पिछले 5 माह से बकाया मानदेय भुगतान शीघ्र कराने का निवेदन किया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र जी व्यास द्वारा समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया और कार्यरत समस्त पंचायत शिक्षक/ विद्यालय सहायकों का शीघ्र मानदेय भुगतान करने के आदेश प्रसारित किए 
गौरतलब है कि पिछले 5 माह से पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक मानदेय भुगतान की मांग कर रहे हैं
 जिस पर निदेशक महोदय बीकानेर द्वारा आदेश प्रसारित किया गया उस आदेश का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी द्वारा भी आदेश जारी कर शीघ्र पालना सुनिश्चित करने के लिए कहां गया 
संगठन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी का प्रतिनिधि मंडल द्वारा आभार व्यक्त किया गया 
इस दौरान संगठन के महासचिव वरुण शर्मा प्रद्युम्न बागड़ी नंदकिशोर शर्मा उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...