ad

Sunday, May 14, 2023

मानव सेवा समिति द्वारा बेजूबान पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए बांधे दाना पानी के परिंडे

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे परिंदा प्यास बुझाओ अभियान के तहत भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों का जीवन बचाने के लिए पानी के परिंडे बांधे गए है
राजेश खोईवाल ने कहा कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से पानी सूख जाता है एवं बेजुबान पक्षियों को आसानी से पीने का पानी व दाना उपलब्ध नहीं हो पाता है और पक्षी भीषण गर्मी की में दाना पानी नहीं मिलने पर भूख प्यास से तड़प तड़प कर अपनी जान दे देते हैं,इन्ही बेजुबान पक्षियों का जीवन बचाने के लिए मानव सेवा समिति द्वारा पिछले 6 वर्षो से परिंदा प्यास बुझाओ अभियान चलाकर बेजुबान पक्षी जो अपने दर्द को किसी से बयां नहीं कर सकते उसको समझते हुवे समिति द्वारा दाना पानी के परिंडे बांधकर बेजुबान पक्षियों की सेवा की जा रही है, खोईवाल ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुवे आमजन से भी अपील की है की इस भीषण गर्मी में हमें इन बेजुबान पक्षियों के दर्द को समझते हुए प्रत्येक घर के बाहर एक दाना व पानी का परिंडा जरूर बांधना चाहिए, मानव सेवा समिति द्वारा
जिले में एक परिंडा एक परिवार अभियान की शुरुआत भी है जिसके तहत पानी के परिंडे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाल कर परिंडे बांधने के लिए लोगो को अधिक से अधिक प्रेरित किया जा सकेगा, इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा एडवोकेट राकेश वर्मा, सोनू डगोरिया सूरज राठौर गौरव शर्मा सूरज प्रकाश वैष्णव हनुमान भील, रवि कुमार, जीतू डडवाडिया, गोविंद टेलर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...