ad

Thursday, June 15, 2023

लाइफलाइन रक्तदाता ग्रुप ने मनाया विश्व रक्तदाता दिवससामरिया ने 59वी बार और उनके पुत्र ने पहली बार किया रक्तदान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप जो अब लाइफ लाइन फेडरेशन ऑफ इंडिया हो गया है ने विश्व रक्तदाता दिवस पर जागरूकता संदेश की रैली राजकीय अमृतकौर ब्लड बैंक से पीएमओ डॉ सुरेंद्रसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई जिसमें संस्था के संस्थापक लक्ष्मण सामरिया जनरल सेक्रेटरी मनोज बारूपाल एवं राजकीय नर्सिंग इंस्टिट्यूट व रूप रजत नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं के द्वारा शहर के प्रमुख मुख्य मार्गों से गुजरी नगर परिषद के बाहर मतदान दिवस एवं रक्तदान दिवस की प्रतिज्ञा शपथ उपखंड कार्यालय के प्रभारी सीताराम प्रजापत कल्याणमल सोनल द्वारा दिलाई गई शहर के मुख्य मार्गों पर संस्था के जनरल सेक्रेटरी मनोजबारूपाल द्वारा रक्तदान का स्लोगन गली-गली गांव-गांव रक्तदान की लहर चली को गाने के रूप में प्रस्तुत किया चली चली रक्तदान की लहर चली नर्सिंग छात्राएं एवं संस्था के वॉलिंटियर नृत्य करते हुए रक्तदान जागरूकता का संदेश दिया समस्त नर्सिंग छात्राओं को संस्था के संस्थापक लक्ष्मण सामरिया द्वारा जागरूकता रैली के समापन पर रक्तदान की महत्ता समझाते हुए द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारंभ लक्ष्मण सामरिया द्वारा अपना 59 वा रक्तदान एवं उनके पुत्र दिग्विजय सामरिया का प्रथम रक्तदान कराकर की जिसमें संस्था के महासचिव मनोज बारूपाल द्वारा अपना 31 वा रक्तदान किया जिसमें कुल 31 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया इसी उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एवं ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ मुकेश भागवत द्वारा सामरिया दंपत्ति को सम्मानित किया गया
साथ ही लाइफलाइन फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा डॉक्टर भागवत को साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में संस्था की समन्वयक निर्मला सामरिया शिविर प्रभारी गौरव सक्सेना आशीष माहेश्वरी विष्णुप्रकाश कुमावत कपिलशर्मा जय पालडिया सुमन पालडिया नटवरसिंह नरेशघावरी एडवोकेट मोहनराम गुर्जर बलाड़ा आदि ने रक्तदान कर अपनी सेवाएं दी गौरतलब है की लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जनवरी में सम्मानित किया है जो प्रदेश की एकमात्र रक्तदान की संस्था है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...