ad

Sunday, June 11, 2023

बुधपुरा में की ओएसडी राजीव दत्ता जनसुनवाईजन समस्याओं का 7 दिन में निवारण

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
डाबी /बरड़ क्षेत्र के बुधपुरा गांव में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने की जनसुनवाई रविवार को दत्ता ने समस्याओं का सात दिन में समाधान करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया 
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बिजली पानी की समस्याओं दत्ता के सामने रखी दत्ता ने कहा कि 7 दिन के अंदर सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा
दत्ता का धनेश्वर डाबी बुधपुरा में क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत रविवार किया इस दौरानसरपंच मनीषा देवी,जीवन मूलचंदानी,अमित भाट,दुर्गा लाल मीणा,पूर्व सभापति महावीर मोदी, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा,विजयंत सिंह आमेरा,सत्यनारायण शर्मा बालिता,महावीर जैन,अभिषेक जैन,मनोज गौतम,मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...