ad

Friday, June 16, 2023

राजीव लोचन कांग्रेस के अग्रणी संघटन जवाहर बाल मंच के प्रदेश समन्वयक नियुक्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अग्रणी संघटन जवाहर बाल मंच जिसका गठन सात साल से सत्रह साल तक की उम्र के बच्चो किशोर किशोरियो को वैचारिक रूप से मजबूत करने के लिए किया गया हे के राष्ट्रीय चेयर पर्सन डॉ. जी. बी. हरि ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पार्षद राजीव लोचन गौतम को राजस्थान के प्रदेश समन्वयक के रूप में नियुक्त किया हे गौतम ने बताया की जवाहर बाल मंच के माध्यम से किशोर वर्ग के बच्चो में देश के इतिहास महापुरषो के योगदान एव उनको कांग्रेस विचार धारा से जोड़ने के प्रति रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से कार्य किआ जायेगा क्योकि इस उम्र के वर्ग को ही वर्तमान में सबसे ज्यादा भर्मित किया जा रहा हे गौतम की नियुक्ति से बून्दी के युवा नेताओ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गिर्राज मीना सचिव यासीन कुरेशी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुरेश मीना युवा नेता मयंक सुवालका पूर्व पीसीसी सदस्य नवेद केसर पूर्व प्रदेश सचिव छात्र कांग्रेस हितेश खींची युवा नेताआशु गुर्जर आदि अनेक नेताओ ने हर्ष व्यक्त किया हे व विश्वास व्यक्त किया हे कि गौतम जो कुशल संघटन क्षमता के लिए जाने जाते हे तथा पूरे जिले में समाज के हर तबके में विशेष पकड़ रखते हे उनको मिली इस चुनोतिपूर्ण जिम्मेदारी से अब पूरे राजस्थान में युवा वर्ग कांग्रेस विचारधारा के प्रति प्रेरित होगा

No comments:

Post a Comment

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...