ad

Friday, June 16, 2023

लम्पी रोग के पशुपालकों के खातों में 92 लाख की सहायता का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण समारोह में पशुपालकों के खातों में राशि 92 लाख की आर्थिक सहायता का हस्तांतरण
राज्य स्तरीय समारोह का कार्यक्रम में हुआ लाइव प्रसारण
 राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत लम्पी रोग के संक्रमण के कारण मृत गौवंशीय पशुओं के पशुपालकों को प्रति दुधारू गाय पर 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देन के लिए शुक्रवार को जयपुर में राज्य स्तरीय लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बूंदी के जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह का भी राज्य स्तरीय समारोह से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडाव रहा। 
बूंदी के नैनवां रोड़ स्थित शुगन रिसोर्ट में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले के 227 पशुपालकों के 230 गौवंशों के 40 हजार प्रति दुधारू गाय के हिसाब से कुल राशि 92 लाख की आर्थिक सहायता लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के द्वारा हस्तान्तरण की गई। 
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कन्हैयालाल युगल, जिला रसद अधिकारी शिवजीराज जाट, जिला पशु क्रूरता निवारण समिति कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम पारीक, पूर्व वन्य जीव प्रतिपालक विठ्ठल सनाढ्य मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...