बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज)
डिफ़ेन्स सेकंडेरी स्कूल, बूंदी में डिफ़ेन्स प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन आज रविवार को प्रातः सम्पन्न हुआ । परीक्षा में बूंदी के सभी विद्यालयों के कक्षा 6-10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया । विद्यार्थियों ने अपने अनुभव से बताया की परीक्षा के माध्यम से हमें हमारी प्रतिभा को परखने का एक अच्छा मोका मिला । विद्यालय के निर्देशक अर्पित रावत ने बताया की डिफेंस विद्यालय बूंदी के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा तथा विध्यार्थियो एवं अभिभावको की आशाओं पर पूर्ण रूप से कार्य करके आशानुरुप खरा उतरेगा विद्यालय से जुड़ी संस्था GW के ट्रेनिंग एंड रीसॉर्स हेड एम बी शर्मा परीक्षा के दोरान उपस्थित रहे । शर्मा ने बताया की GW तथा डिफ़ेन्स स्कूल मिलकर बूंदी में उचित अध्ययन शुल्क में अच्छी शिक्षा पर कार्य कर रहे है, जिसका परिणाम जल्दी ही सामने आएगा। परीक्षा के दोरान लगभग 150 से अधिक विध्यार्थियो ने भाग लिया। परीक्षा का परिणाम जल्दी ही घोषित कर, प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।बूंदी के इतिहास में पहली बार स्कूल स्तर पर आईआईटी, एनआईटी तथा आईआईएम जेसे देश के महानतम संस्थानो से पढ़ी टीम के सानिध्य में अध्ययन कर अपनी स्कूली शिक्षा को नवाचार देंगे
No comments:
Post a Comment