ad

Sunday, July 23, 2023

मानव कल्याण एवं वैश्विक शांति के लिए पुरुषोत्तम महायज्ञ हुआ संपन्न, जिला कलेक्टर ने दीप प्रज्वलित कर किया था महायज्ञ का शुभारंभ

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवीन्यूज)
आज पंचमी रविवार को मानव कल्याण और वैश्विक शांति के लिए और बूंदी जिले की चहुमुखी उन्नति और समृद्धि के लिए बुंदिस्थ ज्योतिष एवं धर्म शास्त्र परिषद के तत्वावधान में बूंदी के अधिष्ठातृ देव श्री रंगनाथ भगवान मंदिर प्रांगण में हरिहरात्मक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जनता जनार्दन की खुशहाली के लिए तीर्थराज प्रयाग एवं सरयू नदी के जल मिश्रित पंचामृत से भगवान रंगनाथ जी और भगवान शिव का अभिषेक किया गया । इसके साथ जन कल्याण के लिए पुरुष सूक्त रुद्र सूक्त एवं श्री सूक्त के वैदिक मंत्रों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी गई 
परिषद के अध्यक्ष पंडित श्रीकांत चालक देवी वालों मंत्री पंडित पुरुषोत्तम शर्मा पण्डित सीताराम जोशी पंडित उमेश शास्त्री खटकड़ पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा ज्योतिषाचार्य विनोद जगन्नाथपुरा द्वारा संयुक्त रूप से महायज्ञ का वैदिक रीति नीति से संचालन किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने पुरूषोत्तम महायज्ञ का दीप प्रज्वलन एवम् के आराध्य श्री रंगनाथ भगवान की पूजन अर्चना कर महायज्ञ का शुभारंभ किया
श्री रंगनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने सभी विद्वान पंडितो पंडित श्रीकांत शर्मा सहित 31 पंडित जनो को माला पहना कर उनके द्वारा बूंदी के हित में किए गए महायज्ञ के लिए स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया तथा जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी को श्रीफल भेंटकर माल्यार्पण किया गया
आज प्रातः 9 बजे मगलाचरण व विष्णु सहस्रनाम, शांति पाठ किया गया इसके पश्चात 10:00 बजे जिला कलेक्टर रविन्द गोस्वामी ने दीप प्रज्वलन किया तथा महायज्ञ का शुभारंभ किया।31 पंडितों द्वारा सस्वर रुद्राभिषेक किया गया तथा पुरुषोत्तम महायज्ञ में आहुतियां दी गई एवं महाआरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति के तत्काल बाद वर्षा हुई जो महायज्ञ की सफलता के संकेत हैं

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...