ad

Thursday, July 20, 2023

महिला बनी इच्छा धारी नागिन,इस तरह से व्यापारी को मारकर लिया बदला

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) महिला बनी नागिन,इस तरह से व्यापारी को मारकर लिया बदला  (उत्तराखंड) हल्द्वानी में अंकित की हत्या सांप से डसवा कर की गई और इसकी साज़िश रची उसी व्यापारी की गर्लफ्रैंड माही ने। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है माही समेत अन्य आरोपी देश छोड़ कर हुवे फरार। जिसको नेचुरल डेथ बताने की पूरी कोशिश की गई। हत्याकांड के पीछे जो वजह सामने आयी वो चौंकाने वाली है। सूत्रों के अनुसार माही उर्फ डॉली फ्रेंडली स्वभाव की थी और अपने जीवन में अंकित के दखल से खफा रहती थी और इसी वजह से उसने अपने बॉय फ्रेंड अंकित को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस साजिश में उसने एक सपेरे, एक दोस्त और नौकर-नौकरानी को शामिल किया था। सपेरे से जहरीला सांप मंगवाकर गहरी नींद में सो रहे अंकित को सांप से डसवाया गया और सांप के काटने से हुई मौत की साजिश रची गई। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ में खुलासा किया तो,सारा मामला खुलता गया। सपेरा तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया, लेकिन माही समेत अन्य आरोपी देश छोड़ कर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। उत्तराखंड का यह पहला ऐसा हत्याकांड जिसमें सांप से डसवा कर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...