ad

Thursday, August 3, 2023

सीएमएचओ डॉ ओपी सामर का 1 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर मानव सेवा समिति ने किया सम्मान

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि
सीएमएचओ डॉ ओपी सामर का चिकित्सा के छेत्र में सुधार के लिए नित नए नवाचार कर सफलता पूर्ण 1 वर्ष पूर्ण होने पर मानव सेवा समिति ने माला पहनाकर सम्मान किया
सीएमएचओ डॉ ओपी सामर ने 4 अगस्त 2022 को बूंदी सीएमएचओ के तौर पर पदभार संभाला था
4 अगस्त 2022 को पदभार संभालते ही डॉक्टर सामर ने
नित नए नवाचार कर चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार करना शुरू कर दिया था
डॉ सामर ने चिरंजीवी योजना में आमजन को अधिक से अधिक उपचार मुहैया करवाया गया
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी आमजन को अधिक से अधिक लाभ दिलाया गया
मैराथन स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कई जगह छापेमारी कर मिलावटखोरों पर कार्यवाही की गई
नशा मुक्ति अभियान के तहत हजारों लोगों को जागरूक कर
नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई
सीएचसी पीएससी में चिकित्सकों का समय पर आना तय किया गया
इसके अलावा पिछले 1 वर्षों में चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए कई नवाचार कर बूंदी जिले को राजस्थान में नंबर एक पर लाने का कार्य डॉक्टर सामर के कार्यकाल में हुआ है
जिसके लिए डॉ सामर को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया गया है
आज कई सामाजिक संस्थानों व पत्रकारों द्वारा भी आज डॉक्टर सामर का स्वागत किया गया है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...