ad

Friday, August 4, 2023

भाजपा महिला मोर्चा ने भीलवाड़ा की बेटी को मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 मोमबतियां जलाकर भीलवाड़ा की बेटी को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो के साथ मिलकर दी श्रद्धांजलि ।भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता निर्मल मालव ने बताया कि भीलवाड़ा में जिस प्रकार से एक बेटी को भट्टी में जलाकर मार दिया गया उससे संपूर्ण राजस्थान में रोष व्याप्त है और इसी को लेकर बूंदी जिले में भी महिलाओं और आमजन में भारी रोष है उस बेटी को न्याय मिले इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव के नेतृत्व में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर सरकार के खिलाफ़ जोरदार नारेबाजी की गई एवं महिला विरोधी इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल शहर अध्यक्ष महावीर खंगार जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा सीताराम सैनी कुंज बिहारी बिलिया महेश जिंदल व्यापार संघ अध्यक्ष निरंजन जिंदल महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा जिला महामंत्री रंजना जोशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजबाला गुप्ता पूर्व उप जिला प्रमुख आशा मीणा पूर्व जिला अध्यक्ष मीनू शर्मा साधना श्रृंगी अर्चना कवर सूरज बिरला महिमा शर्मा सरोज अग्रवाल संतोष हाड़ा कीर्ति सुमन बिना नायक सुप्रिया धाभाई राखी प्रजापत सुमित्रा शर्मा माया गोस्वामी कल्पना सेन नीलू सेन गौरव शर्मा पार्षद रमेश हाडा जमुना शंकर मोहन कराड हरिशंकर सैनी मोहन बिरला विकास शर्मा गुंजन शर्मा नवीन चतुर्वेदी संजय भूटानी नीरज मेहंदी रता भूपेंद्र सहाय सक्सेना उमेश आर्य राजकुमार श्रंगी पार्षद तिलक कुमावत आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...