ad

Saturday, August 12, 2023

15 अगस्त तक नंदी शाला का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो साधू संत करेंगे नगर परिषद का घेराव, सच्चिदानंद महाराज

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
महाराज सच्चिदानंद स्वामी ने 15 अगस्त तक नंदीशाला
निर्माण शुरू करने की मांग की
हे नंदी शाला निर्माण की
मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के
बाहर गोपाल गौ सेवा संस्थान के
बैनर तले चल रहा गो भक्तों का
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी
रहा। शुक्रवार को दशनाम जूनागढ़
अखाड़ा के महामंडलेश्वर सच्चिदानंद
महाराज, अभिभाषक परिषद अध्यक्ष आनंद सिंह नरूका एवं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष किशन मीणा भी अपने साथियों धरना स्थल पर पहुंचे और गौ भक्तों के आंदोलन का समर्थन किया जूनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री
श्री 1008 सच्चिदानंद महाराज ने
कहा कि भूमि आवंटन के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा नंदी गौशाला का निर्माण नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। महाराज ने चेतावनी दी है कि यदि 15 अगस्त तक नंदी शाला का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो संत समाज
नगर परिषदहोश में आओ
नंदीशाला का निर्माण शीघ्र शुरू कराओं से बड़ी संख्या में साधु संतों को बुलाकर नगर परिषद का घेराव किया जाएगा। शुक्रवार को आक्रोशित गौ भक्त दिनभर जिला प्रशासन और सभापति के खिलाफ नारे लगाते रहे।
धरना स्थल पर महंत मंगलगिरी
महाराज, संत घनश्याम दास
महाराज, लक्ष्मण दास महाराज,
प्रहलाद मीणा, गोपाल माहेश्वरी,
लोकतंत्र गुर्जर, रामबाबू श्रृंगी,
भवानीशंकर मेघवाल, राजकुमार
श्रृंगी गिरिराज गुर्जर, राजेन्द्र सिंह
नगर परिषद होश में आओ
नंदीशाला का निर्माण
शीघ्र शुरु कराओं
गोपाल गौ सेवा संस्थान
धरने पर बैठे गौ सेवक, साधु संत और आमजन
ठीकरदा, घांसी लाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अभिभाषक परिषद बूंदी के
अध्यक्ष आनंदसिंह नरुका सचिव
मुकेश जोशी, अरविंद सिंह,
किशनलाल वर्मा, चंद्रशेखर शर्मा,
संजय शर्मा, ओम प्रकाश मेघवाल
सुरेश मेघवंशी, अशोक मीणा, कृष्ण मुरारी आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर गौ सेवकों का समर्थन किया एवं गोसेवकों को समर्थन पत्र सौंपकर अभिभाषक परिषद बूंदी की सुझाव दिया।
तरफ से पूर्ण समर्थन दिया।
वहीं पीपल्दा विधायक
रामनारायण मीणा भी शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने गौ भक्तों से नंदीशाला निर्माण में आ
रही समस्याओं की जानकारी लेने
के पश्चात मौके से ही सभापति मधु नुवाल से दूरभाष पर वार्ता कर नंदीशाला निर्माण में हो रही देरी को लेकर विचार विमर्श कर गोवंश की समस्या का शीघ्र समाधान का

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...