बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बून्दी। हिन्दू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत करने और अमर बलिदानियों के जीवन चरित्रों से प्रेरणा लेने के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन सम्पूर्ण भारत में किया जा रहा है। बजरंग दल द्वारा कोटा व बारां विभाग की यह शौर्य जागरण यात्रा बून्दी के केशवराय पाटन से 15 सितंबर को शुरू होगी, जो तीन दिन बून्दी जिले में प्रवास करेगी। शौर्य जागरण यात्रा को लेकर रविवार को दोपहर में लंका गेट स्थित पुरानी धानमंडी में जिला बैठक विहिप जिलाध्यक्ष नन्द लाल वर्मा की अध्यक्षता तथा बजरंग दल विभाग संयोजक रवि स्वामी के आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक रवि स्वामी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के दिव्य मंदिर में समाज प्राण प्रतिष्ठा का संपूर्ण हिन्दू आतुरता से प्रतिक्षा कर रहा है। ऐसे में शौर्य जागरण यात्रा श्री राम जन्मभूमि के लिए बलिदान देने वाले हजारों हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देने और सम्पूर्ण देश में राम मय वातावरण निर्माण का कार्य करेगी।
तीन दिन बून्दी में गुजारेगी शौर्य जागरण यात्रा
जिला संयोजक लक्की चोपड़ा ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा तीन दिन बून्दी जिलें में प्रवास पर रहेगी। यह यात्रा 15 सितम्बर को केशवराय पाटन से शुरू होकर सुवासां, जमीतपुरा, तालेडा, रामगंज बालाजी होते हुए बून्दी पहुंचेगी, जहां पहला रात्रि विश्राम होगा। 16 सितम्बर को बून्दी से प्रारंभ होकर हिण्ड़ोली, दबलाना, रानीपुरा, जजावर, नैंनवां पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी। वहीं तीसरे दिन यात्रा नैंनवां से शुरू होकर बामनगंव, करवर, इंद्रगढ़, लाखेरी माखिदा होते हुए कोटा जिले में प्रवेश करेगी।
रामरथ में होगी, राम दरबार की प्रतिमाएं व सन्त
विहिप जिला मंत्री संजय नागर ने कहा कि 15 सितम्बर को दोपहर में केशवराय पाटन में भगवान केशव राय जी की पूजा अर्चना के साथ इस रथ को अपने मार्ग पर साधु संत रवाना करेंगे। इससे पूर्व केशवराय जी की धर्मनगरी में विशाल धर्मसभा का आयोजन भी होगा। इस यात्रा में रामरथ सम्मिलित होगा, जिसमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति में श्री राम दरबार सहित साधु संत विराजमान होंगे। जिसके साथ केशवराय पाटन से ही साधु संत और हुतात्माओं के परिजन व कारसेवकों के साथ सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता दुपहिया व चौपहिया वाहनों में सम्मिलित होगें। जिसका यात्रा मार्ग में आने वाले सभी गांवों व नगरों में भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। इस दौरान मुख्य स्थानों पर महाआरती व सभाओं का आयोजन भी होगा।
यात्रा को लेकर सौंपे दायित्व
शौर्य जागरण यात्रा के यात्रा प्रभारी संजय नागर, सह यात्रा प्रभारी शंकर गुर्जर, यात्रा प्रमुख लक्की चौपड़ा, दिन प्रमुख नारायण, रथ प्रमुख नन्द लाल वर्मा, सुरक्षा प्रमुख अंकित श्रृंगी, व्यवस्था प्रमुख धनराज गुर्जर व जियलक्ष्मी शर्मा तथा प्रचार प्रमुख कृष्ण कांत राठौर होंगे। इनके अतिरिक्त ओर भी दायित्व वान कार्यकर्ताओं कों यात्रा के संदर्भ में जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक में कार्यकारिणी समिति सदस्य प्रहलाद भारतीय, जिला उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी शर्मा, रामदेव मेघवंशी भी मंचासीन रहे। बैठक में शौर्य जागरण यात्रा के योजना निर्माण के साथ विहिप स्थापना दिवस, अखंड भारत संकल्प दिवस, खंड प्रखंड प्रवास सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। संचालन जिला संयोजक लक्की चौपड़ा ने किया
No comments:
Post a Comment