ad

Sunday, September 3, 2023

नैनवां रोड़ पर घटित दुर्घटना से गौसेवक आक्रोशित, गौभक्तो ने कहाँ शहर में हो रही मौतों की जिम्मेदार सभापति

राजेश खोईवाल 
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) नंदीशाला निर्माण की मांग को लेकर ग्राम सुवांसा से जनप्रतिनिधि राजेश गौस्वामी ने अपने साथी आकाश गौस्वामी, प्रमोद शर्मा, लखन गौस्वामी आदि के साथ धरने पर पहुँचकर गौसेवकों का समर्थन किया।
धरने पर समाजसेवी व प्रबुद्ध जनों पुर्व सभापति भगवान लाडला, अनिल चतुर्वेदी, प्रदीप श्रीमाल, सत्यनारायण सोमानी, लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, धनराज मीणा सुरज राठौर , दिनेश कुमार शर्मा, नाथूलाल सोनी, चैतन पंकज, घनश्याम दास महाराज आदि ने समर्थन किया।
गौसेवकों ने कहाँ कि हाल ही में नैनवा रोड बूंदी जो नगर परिषद क्षेत्र बूंदी में आता है वहां पर श्योपुरियां की बावड़ी के नजदीक रोड पर एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो चुकी है उसके परिवार की राखी की खुशियां मातम में बदल गई गौसेवक 30 दिन से धरना लगाकर नंदीशाला निर्माण की मांग कर रहे हैं परंतु सभापति द्वारा जनहित में अभी तक किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया गया ना गौसेवकों से बात की है ऐसे में शहर में व्यवस्थाओं का आलम है नंदीशाला के अभाव में दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी सभापति की है और उनका जवाब देना होगा। 

*गोपाल गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारी* अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, सचिव गोपाल माहेश्वरी उर्फ गिरिराज गुप्ता ,उपाध्यक्ष रामबाबू श्रृंगी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, प्रवक्ता भवानीशंकर, एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल , मनोज प्रजापत, विपिन मीणा, दीनदयाल धाकड, नरेंद्र मीणा, हंसराज यादव, कौशल यादव , राजेन्द्र सिंह भाटी, रमेश माली, लक्षमणदास महाराज, मांगी लाल मेघवाल, विक्रम बंजारा, अभिमांशु सिंह , गिरिराज गुर्जर आदी धरने में शामिल हैं

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...