ad

Saturday, September 16, 2023

18वीं ऑल इंडिया स्व. श्री हनुमान सिंह पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब एसबीआई ने जीता

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 बीएसएफ़ ने शुक्रवार को बूंदी में संपन्न एसबीआई 18वीं ऑल इंडिया स्व. श्री हनुमान सिंह पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब जीत लिया। फाइनल मुक़ाबले में बीएसएफ़ ने पंजाब को 21-17 से हराया। मध्यांतर तक विजेता टीम ने 10-08 की बढ़त बना रखी थी। प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस व इंडियन रेलवे संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। 
राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पंजाब का हरजिंदर पंजेटा रहा, जिसे ट्रॉफी एवं नक़द पुरस्कार से सम्मानित किया। भारतीय रेलवे के मलकीत को इमर्जिंग खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में 25 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन सभी खिलाड़ियों का भी शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। इससे पहले खेले गये सेमीफ़ाइनल मैचेज में बीएसएफ़ ने राजस्थान पुलिस को 21-13 (15-09) से तथा पंजाब ने पूरे समय 17-17 व अतिरिक्त समय तक 21-21 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से इंडियन रेलवे को हराया। रंगारंग एवं भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता थे। अध्यक्षता हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष डा. तेजराज सिंह ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के उपाध्यक्ष मुकुल कुमार यादव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के एसोसियेट उपाध्यक्ष ललित कुमार कलाल व राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष मयंक भाटिया थे समापन समारोह के दौरान जैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय कलाकार ग़ाज़ी ख़ान बरना की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...