ad

Saturday, September 16, 2023

के.पाटन में प्रधान रायपुरिया ने दिखाई ताकत सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन यात्रा का किया स्वागत, परिवर्तन का मन बना चुका राजस्थान का मतदाता, प्रचंड बहुमत से आएगी बीजेपी सरकार -केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़ (
 भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के केशवरायपाटन पहुंचने पर यहां कापरेन रोड पर तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया की अगुवाई में एकत्रित हुए सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, यात्रा प्रभारी गरासिया, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, विधानसभा प्रभारी डॉ भरत लाल मथुरिया आदि का माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर भावबीना स्वागत एवं अभिनंदन किया। परिवर्तन यात्रा का रथ कापरेन रोड पर पहुंचा तो यहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारो से माहौल को गूंजायमान कर दिया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी साथी नेताओं के साथ रथ से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। यहां हर तरफ बीजेपी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद की गूंज सुनाई देती रही। प्रधान रायपुरिया ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी एवं अन्य नेताओं को तिलक लगाकर राजस्थानी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इसके पश्चात यहां स्वागत सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि राजस्थान का मतदाता परिवर्तन का मन बना चुका है। केंद्र में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है उसी प्रकार प्रदेश का मतदाता राजस्थान को भी आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है। मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं जगह-जगह आमजन द्वारा मिल रहा समर्थन साफ बता रहा है कि राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ पुनः सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान लाखेरी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष राकेश सैनी, भाजपा नेता नरोत्तम शर्मा कापरेन, अमित शर्मा लाखेरी, रामेश्वर मालव, सुरेंद्र सिंह लेसरदा, इन्द्रगढ ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबलू सैनी, गिरिराज सैनी सुमेरगंजमंडी, अरुण गौतम इन्द्रगढ, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, केशोरायपाटन मंडल अध्यक्ष गौरव मालिक, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण गोतम, विधानसभा संयोजक तेज नारायण दुबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव, महावीर चौधरी कंवरपुरा, राम प्रकाश मीणा बलकासा, जयप्रकाश शर्मा काप्रेन, राधेश्याम मीणा चितावा, मेघवाल समाज पूर्व जिलाध्यक्ष नंदालाल मेघवाल, घनश्याम मेघवाल पाटन, महेंद्र मेघवाल पाटन, रमेश मेघवाल हांडीहेड़ा, बजरंग लाल मेघवाल अरनेठा, भाजपा नेता राजेंद्र चौधरी, देवलाल फागणा, मनोज गौतम, जसवीर सिंह, पप्पू खटाना, ओमप्रकाश मीणा, रजत मीणा, नवरत्न गुर्जर, पवन धाकड़, नवीन चौधरी, नंद बिहारी चौधरी, मांगीलाल वैष्णव, महावीर ऐरवाल, हेमराज मेघवाल, मोहन मेघवंशी, मनोज सुमन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
तेज बारिश के बावजूद भी डटे रहे कार्यकर्ता
परिवर्तन संकल्प यात्रा को दोपहर 12:00 बजे करीब स्वागत स्थल पर पहुंचना था लेकिन मार्ग में देरी के कारण 2:00 बजे करीब परिवर्तन यात्रा केशवरायपाटन पहुंची। इस बीच कापरेन रोड स्थित स्वागत स्थल पर तेज बरसात हुई लेकिन उत्साहित कार्यकर्ताओं का बारिश के बावजूद जोश कम नहीं हुआ। कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते नजर आए। केशवराय पाटन में हुए अलग-अलग स्वागत समारोह में सबसे अधिक भीड़ काप्रेन रोड पर प्रधान रायपुरिया के नेतृत्व में हुए स्वागत में देखी गई

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...