ad

Monday, September 11, 2023

टू व्हीलर मैकेनिक यूनियन की बैठक आयोजित कर की कार्यकारिणी घोषित हाफिज बने अध्यक्ष

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) दिनांक 10.9.2023 को टू व्हीलर मैकेनिक यूनियन बूंदी की एक बैठक निजी रिसोर्ट में आयोजित की गई बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निर्विरोध रूप से अध्यक्ष मोहम्मद हफीज़ मिर्जा को बनाया गया उसके साथ ही उपाध्यक्ष साबू कुरैशी ,सेक्रेटरी नासिर खान, सह-सचिव प्रेम सैनी, कोषाध्यक्ष मनोज जांगिड़, सह कोषाध्यक्ष गणेश नामा को बनाया गया।
नवीन दायित्वान सभी पदाधिकारी को यूनियन से जुड़े वरिष्ठ व्यापारी सदस्यों द्वारा साफा बंधवाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया इसके साथ ही यूनियन की बैठक में विभिन्न व्यापारिक विषयों को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही एक सहमति बनाते हुए महिने के अंतिम रविवार को टू व्हीलर मैकेनिक यूनियन द्वारा अपनी- अपनी दुकानें अवकाश स्वरूप बंद रखने का निर्णय लिया गया इस दौरान बैठक सलाम शाह,मनोज नामा,जाकिर भाई, श्याम सैनी,मुन्ना भाई,नफीज भाई, सुरेन्द्र मेवाड़ा,शहजाद भाई, रईस भाई शौकत आदि व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...