बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
संयुक्त व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार
कल दिनांक 9सितंबर2023 निजी रिसोर्ट में संयुक्त व्यापार महासंघ की बैठक संपन्न हुई बैठक में सभी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष सचिव इत्यादि ने भाग लिया बैठक का मुख्य विषय कार्यकारिणी विस्तार एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई संगठन के सभी पदाधिकारी ने एक मत से संगठन को जिला स्तर पर ले जाने की बात कही संगठन का विस्तार करते हुए नवीन दायित्व की घोषणा की गई
जिसमे संरक्षण महेश शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष पीतांबर शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रियाज भाई प्रवक्ता अभिषेक वधवा,सहकोषाद्यक्ष संदीप श्रृंगी ,सह सचिव मुकेश जैन को नियुक्त किया गया
वही संगठन का विस्तार करने के लिए समिति का गठन किया गया समिति का प्रभारी मुकेश श्रृंगी सह प्रभारी राकेश योगी अनिल नंदवाना, संदीप श्रृंगी इत्यादि को नियुक्त किया गया
बैठक में संरक्षक राजीव जैन , मुकेश श्रृंगी जगदीश राजपुरोहित, अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन सचिव प्रशांत मोदी सलाहकार मनोज गोचर, अनिल नंदवाना, विक्रम स्वामी,
रवि जयसिंघानी, सुरेश कुमार सेन , शक्ति तोषनीवाल, महेश शर्मा ,नीरज भार्गव, जितेंद्र लालवानी, चेतन सोनी ,विकास मित्तल, कमलेश कुमार जैन, विजय नारायण सेन इत्यादि उपस्थित रहे प्रेस को यह जानकारी संयुक्त व्यापार महासंघ की प्रवक्ता अभिषेक वाधवा ने दी
No comments:
Post a Comment